नई दिल्ली: दिवाली के नजदीक आते ही बाजारों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. जहां एक तरफ लोग घर में कोई नया सामान लेकर आने के लिए बाजारों में निकलते हैं, वहीं नए परिधानों व एक्सेसरीज की भी लोग जमकर खरीदारी करते हैं, जिनमें महिलाओं की तादाद अधिक है, क्योंकि वह लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करने में अधिक रुचि दिखाती हैं.
दिल्ली के तिलक नगर मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी विक्रेता मोहम्मद शमसेर ने बताया कि वे करीब पांच वर्षों से इस व्यवसाय में हैं. अब हर त्योहार पर कुछ स्पेशल एक्सेसरीज खरीदने का चलन बढ़ गया है. इस बार लड़कियां व महिलाएं आमतौर पर बिकने वाली इयरिंग्स के मुकाबले लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं और डॉल वाली ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहीं हैं, जो इस वक्त बाजार में बिलकुल नई हैं.
यह भी पढ़ें-Diwali 2023: कुम्हारों के चाक की रफ्तार हुई तेज, दीये बनाने के लिए दिन-रात कर रहे मेहनत
उन्होंने बताया कि इन इयररिंग्स की कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 150 तक है. जो भी एक बार इन इयररिंग्स को ले जाता है, वह दोबारा आकर दूसरे रंगों में इनकी मांग करता है. कई महिलाएं तो काफी संख्या में इयरिंग्स ले जाती हैं, ताकि वे अन्य लोगों को भी ये गिफ्ट भी कर सकें. इतना ही नहीं, कई बाद तो महिलाएं को इयरिंग्स पहन आती हैं और उससे मिलते-जुलते डिजाइन की भी मांग करती हैं. इसके चलते उन्हें ज्वेलरी की काफी वेराइटी रखनी पड़ती है.
यह भी पढ़ें-Diwali 2023: गाजियाबाद के हर तहसील में तैनात किए जाएंगे 100 फायर वॉलिंटियर्स, जानें कैसे रहें सुरक्षित