नई दिल्ली: मेट्रो में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले आरोपी महिला ने मेट्रो में सफर कर रही एक महिला यात्री के बैग से पर्स पर हाथ साफ किया था. इसमें 60 हजार रुपये कीमत के गहने और 6000 रुपये कैश था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने इस महिला को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए हैं.
महिला ने दी थी पुलिस को शिकायत
दिल्ली मेट्रो के डीसीपी विक्रम पोरवाल के मुताबिक 19 फरवरी को गाजियाबाद की रहने वाली रंजीता मेट्रो में सफर कर रही थी. वह द्वारका से राजीव चौक स्टेशन जाने के लिए मेट्रो में सवार हुई थी. उनके हैंडबैग में एक पर्स रखा था, जिसमें लगभग 60 हजार रुपये कीमत के गहने और छह हजार रूपये कैश था. वह जब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरी तो उन्होंने देखा कि बैग के अंदर रखा पर्स गायब है, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. इस बाबत राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने मामला दर्ज किया.
सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बेगाराम की देखरेख में एसआई वीरेंद्र कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें एक महिला पीड़ित का बैग खोलते हुए दिखाई दी. इस महिला की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया. हाल ही में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आरोपी महिला को पुलिस टीम ने देखा जहां उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की. आरोपी महिला की पहचान गाजियाबाद निवासी ममता के रूप में की गई है.
भीड़भाड़ वाली जगह करता थी चोरी
पूछताछ में आरोपी महिला ममता ने बताया कि वह मेट्रो, ट्रेन और भीड़भाड़ वाली बसों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती है. वह अकेले ही वारदात करती है, जिसकी वजह से लोगों को उस पर शक नहीं होता. वह कई बार लोगों को अपनी बात में फंसा कर भी उनका सामान चोरी करती थी. पकड़ी गई महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है. उसका एक बेटा है, जो बीमार रहता है और घर में आमदनी का कोई साधन नहीं है. इस वजह से वह चोरी की वारदातों को अंजाम देती है.