नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह सीलमपुर में मेट्रो के सामने एक 50 साल की महिला ने छलांग लगा दी.
उस समय ट्रैक पर मेट्रो नहीं पहुंची थी. चालक ने ट्रेन को रोक लिया. महिला को ट्रैक से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई. बीते एक माह में मेट्रो के सामने छह लोग छलांग लगा चुके हैं. जिनमें से 4 की मौत हो गई. इस घटना के चलते रेड लाइन पर मेट्रो सेवा लगभग 10 मिनट तक बाधित रही.
इमरजेंसी ब्रेक से रोकी गई मेट्रो
जानकारी के अनुसार घटना सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर सुबह 9.45 बजे हुई. रिठाला से गाजियाबाद के नया बस अड्डा के बीच चलने वाली मेट्रो जब प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची तो अचानक एक महिला ने ट्रैक पर छलांग लगा दी. उस समय मेट्रो काफी दूर थी.
चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को पहले ही रोक लिया. इस घटना के चलते तुरंत मेट्रो के अधिकारियों , सीआईएसएफ जवान एवं मेट्रो पुलिस को जानकरीं दी गई. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे.
महिला को अस्पताल पहुंचाया
घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो के अधिकारी एवं सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत मौके पर आकर महिला को ट्रैक से बाहर निकाला.
एंबुलेस को बुलाकर महिला को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. महिला को गिरने से चोट लगी है. फिलहाल महिला द्वारा ट्रैक पर कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
10 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
इस घटना के चलते मेट्रो की रेड लाइन लगभग 10 मिनट तक बाधित रही. ट्रैक से घायल को बाहर निकालने के बाद ही मेट्रो को चलाया गया. लेकिन इस दौरान एक के पीछे एक मेट्रो रुकती चली गई. इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल इस लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य हो गई है.
हाल में हुई घटनाएं
- 1 मई - द्वारका सेक्टर 9 स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर निगम कर्मचारी ने की खुदकुशी.
- 22 अप्रैल - मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर 35 वर्षीय एक शख्स ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.
- 5 अप्रैल - द्वारका सेक्टर 7 में मेट्रो की ब्लू लाइन के सामने 70 वर्षीय बुजुर्ग ने छलांग लगा दी थी.
- 4 अप्रैल - रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने मेट्रो की रेड लाइन के सामने छलांग लगाई.
- 3 अप्रैल - तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.