नई दिल्ली: तारीखों के ऐलान के साथ ही लोगों में चुनावों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. बीते दिनों में दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल हुए नए मतदाताओं के आंकड़े इसे दर्शाते हैं. जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च से 21 मार्च तक दिल्ली की सूची में 1 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
18 जनवरी को आई मतदाता सूची में राजधानी में कुल 1 करोड़ 36लाख 95हजार 291मतदाता होने की बात कही गई थी. जनवरी से ही दिल्ली के सीईओ कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे थे.
दो लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 11 मार्च को जानकारी देते हुए बताया था कि 18 जनवरी से 11 मार्च तक 2 महीनों में दिल्ली में दो लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े थे. हालांकि चुनावों के ऐलान के बाद अब तक इस आंकड़े में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है.
10 दिनों में जोड़े 1 लाख से अधिक वोटर
जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च से 21 मार्च के बीच दिल्ली में कुल 1 लाख 19 हजार 826 मतदाता जोड़े गए हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह की मानें तो ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
ये कुल मतदाता की संख्या
नए आंकड़ों के मुताबिक, अभी के समय में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 17 हजार 967 पहुंच चुकी है. इसमें पुरुष 77 लाख 20 हजार 60 हैं जबकि महिलाओं की संख्या 62 लाख 97 हजार 249 है. यहां अन्य की श्रेणी में 658 मतदाता हैं.
सिंह ने बताया कि नॉमिनेशन के दिन तक दिल्ली में नए मतदाता जोड़े जाएंगे. हालांकि जनहित में ये अपील लगातार की जा रहा है कि इस प्रक्रिया में देर न करें और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं.