ETV Bharat / state

दिल्ली: सरकार ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया साप्ताहिक बाजार का ट्रायल

दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजार के ट्रायल को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब 6 सितंबर तक नगर निगम के हर जोन में हर दिन एक साप्ताहिक बाजार लग सकेगा.

weekly market trail extended for one week
साप्ताहिक बाजार
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजारों के ट्रायल को बढ़ाने का फैसला किया है. इस ट्रायल में एक हफ्ते का और विस्तार किया गया है. रविवार को दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, अब दिल्ली में 6 सितंबर तक ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजार लग सकेंगे.

एक हफ्ते के लिए बढ़ा साप्ताहिक बाजार का ट्रायल

6 सितंबर तक लग सकेंगे बाजार

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि बीते एक हफ्ते के दौरान ट्रायल के आधार पर जारी बाजारों की पड़ताल और कोरोना के मद्देनजर दिल्ली के स्थिति को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बाजार के ट्रायल को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब 31 अगस्त से 6 सितंबर तक भी साप्ताहिक बाजार लग सकेंगे.

30 अगस्त था आखिरी दिन

बता दें कि अब तक के फैसले के अनुसार, आज साप्ताहिक बाजार के ट्रायल का आखिरी दिन था. पिछले फैसले में सरकार ने 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दी थी. लेकिन आज जारी हुए आदेश के बाद अब 6 अगस्त तक दिल्ली के तीनों नगर निगमों के सभी जोन में हर दिन एक-एक साप्ताहिक बाजार लग सकेंगे.

सरकार के फैसले पर एलजी ने लगाई थी रोक

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले पांच महीने से बंद रहे साप्ताहिक बाजारों को फिर से खुलवाने के मुद्दे पर बीते दिनों खूब सियासत भी देखने को मिली थी. अनलॉक-3 के तहत मिली छूट के बाद देशभर के साप्ताहिक बाजार खुल गए, लेकिन इसे लेकर किए गए दिल्ली सरकार के फैसले पर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी. उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में गृह मंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी. लेकिन पिछले हफ्ते हुई डीडीएमए की बैठक में इसे ट्रायल के रूप में खोलने का फैसला हुआ.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजारों के ट्रायल को बढ़ाने का फैसला किया है. इस ट्रायल में एक हफ्ते का और विस्तार किया गया है. रविवार को दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, अब दिल्ली में 6 सितंबर तक ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजार लग सकेंगे.

एक हफ्ते के लिए बढ़ा साप्ताहिक बाजार का ट्रायल

6 सितंबर तक लग सकेंगे बाजार

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी इस आदेश में कहा गया है कि बीते एक हफ्ते के दौरान ट्रायल के आधार पर जारी बाजारों की पड़ताल और कोरोना के मद्देनजर दिल्ली के स्थिति को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बाजार के ट्रायल को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब 31 अगस्त से 6 सितंबर तक भी साप्ताहिक बाजार लग सकेंगे.

30 अगस्त था आखिरी दिन

बता दें कि अब तक के फैसले के अनुसार, आज साप्ताहिक बाजार के ट्रायल का आखिरी दिन था. पिछले फैसले में सरकार ने 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दी थी. लेकिन आज जारी हुए आदेश के बाद अब 6 अगस्त तक दिल्ली के तीनों नगर निगमों के सभी जोन में हर दिन एक-एक साप्ताहिक बाजार लग सकेंगे.

सरकार के फैसले पर एलजी ने लगाई थी रोक

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले पांच महीने से बंद रहे साप्ताहिक बाजारों को फिर से खुलवाने के मुद्दे पर बीते दिनों खूब सियासत भी देखने को मिली थी. अनलॉक-3 के तहत मिली छूट के बाद देशभर के साप्ताहिक बाजार खुल गए, लेकिन इसे लेकर किए गए दिल्ली सरकार के फैसले पर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी. उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में गृह मंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी. लेकिन पिछले हफ्ते हुई डीडीएमए की बैठक में इसे ट्रायल के रूप में खोलने का फैसला हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.