ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: बारिश से मौसम रहेगा सुहाना, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान - Weather will be pleasant due to rain

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पूरे हफ्ते दिल्ली में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:09 AM IST

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम सुहाना बना रहेगा. आज दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. विभाग ने आठ जुलाई तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है.

राजधानी दिल्ली और NCR के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के बावजूद उसम से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. बुधवार को राजधानी में दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रही, जबकि शाम को अचानक तेज बरसात हुई. जिससे गर्मी और उमस में कमी देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक सप्ताह तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इस बीच, गुरुवार सुबह दिल्ली में झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 85 से 63 प्रतिशत रहा. दिल्ली में अगले छह दिन हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में गुरुवार आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं, हल्की बारिश भी हो सकती है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.

मौसम विभाग ने 8 जुलाई को बारिश की संभावाना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिसकी रफ्तार लगभग 35-40 किमी/घंटे हो सकती है. इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 33-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-28 तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi weather: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम



नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम सुहाना बना रहेगा. आज दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. विभाग ने आठ जुलाई तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री रह सकता है.

राजधानी दिल्ली और NCR के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के बावजूद उसम से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है. बुधवार को राजधानी में दिन भर बादलों की आवाजाही जारी रही, जबकि शाम को अचानक तेज बरसात हुई. जिससे गर्मी और उमस में कमी देखने को मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक सप्ताह तक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इस बीच, गुरुवार सुबह दिल्ली में झमाझम बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 85 से 63 प्रतिशत रहा. दिल्ली में अगले छह दिन हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में गुरुवार आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं, हल्की बारिश भी हो सकती है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.

मौसम विभाग ने 8 जुलाई को बारिश की संभावाना जताई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिसकी रफ्तार लगभग 35-40 किमी/घंटे हो सकती है. इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 33-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-28 तक रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi weather: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.