नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में सुबह-सुबह मौसम खुशनुमा हो चुका है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं राजधानी के कई इलाकों में बारिश की बूंदे पड़ना शुरू हो गई हैं.
राज्य में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है. नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार यानी 24 मार्च को बारिश देखने को मिलेगी. कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश में मैक्सिमम टेंपरेचर 30 और मिनिमम टेंपरेचर 15 डिग्री दर्ज हो सकता है. वहीं अभी आसमान में बादल छाए हुए है और दिन में अंधेरा हो गया है. सुबह 7:00 बजे के आसपास धूप निकली थी. हालांकि 8 बजे के बाद मौसम में बदलाव आया है.कई जगह बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023 : त्रिदेवों की शक्ति का प्रतीक है मां का ये रूप, इनकी पूजा से धन प्राप्ति और होता है शत्रुओं का नाश
IMD दिल्ली ने सुबह 8.25 बजे ट्वीट कर बताया कि राजधानी की तरफ बादल आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान में मध्यम स्तर की बारिश होगी. साथ ही हवाएं 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं.आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी है.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2023 : आज से शुरू हुआ माह-ए-रमजान, जानिए रोजे रखने के फायदे व सावधानी