नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. जिससे सुबह के समय ऑफिस जाने वालों को असुविधा हुई. इस बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है.
बिते सोमवार को भी हल्की बारिश देखने को मिली थी. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली पूर्वी दिल्ली जैसे इलाकों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ मंगलवार सुबह कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई. बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहावना हो गया है, तो वहीं, दूसरी तरफ किसानों के लिए मुसीबतें बढ़ गई है, क्योंकि बारिश के चलते गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले अलर्ट जारी किया था. जिसमें दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश की संभावना जताई गई थी. बता दें कि फरवरी महीने में गर्मी बढ़ने के बाद मार्च और अप्रैल के महीने में बारिश का दौर मॉनसून का एहसास दिला रहा है. लगातार हो रही बारिश से चैत्र के महीने में आषाढ़ महीने जैसा मौसम हो रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी मंगलवार को पूरे दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 5 अप्रैल को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. 6 अप्रैल से आसमान साफ रह सकता है.
ये भी पढ़ें : BJP against removal of contract workers: एमसीडी से कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हटाने के खिलाफ धरने पर बैठे BJP पार्षद