नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोगों को अभी 10 दिन और चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिन राजधानी दिल्ली का तापमान 42 और 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि 19 जून से बारिश थोड़ी राहत का काम करेगी.
दिल्ली में तपती गर्मी
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के भी पार दर्ज किया गया. पूसा और पालम इलाके में ये क्रमशः 43.4 और 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आया नगर में 41.8 दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में इसमें थोड़ी गनीमत रही. जबकि अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है.
बादल छाए रहेंगे
मंगलवार की पूर्वानुमान बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में अधिकतर जगहों पर आज बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में उमस के चलते लोकल क्लाउडफार्मेशन की संभावनाएं तो बनती हैं, लेकिन उम्मीद कम है. अनुमान है कि आज यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में यह प्री मॉनसून बारिश का समय चल रहा है. दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी तेज गति से आगे बढ़ रहा है जिसके यहां जून आखिरी तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री 27 और 28 जून के आसपास अपने तय समय पर ही होगी.