नई दिल्ली: बुधवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 34.3 डिग्री के पार पहुंचा था, जो की समान्य से पांच डिग्री अधिक है. राजधानी में 15 मार्च सबसे गर्म दिन था. 16.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. 30 मार्च 2021 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज था, जबकि 31 मार्च 1945 को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. हालांकि आज से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है और शाम से हल्की बूंदाबांदी शुरू होने की संभावना है.
20 फरवरी को रहा सबसे ज्यादा गर्म दिन: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 23.4 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 20.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 17.4 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में गुरूवार को अधिकतम तापमान 33 से 35.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग द्वारा 17 मार्च से 21 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है. हल्की बारिश से अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 फरवरी 2023 को 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह 55 सालों में फरवरी में तीसरा सबसे अधिक गर्म दिन रहा.
ये भी पढ़ें: Railway woman Driver : कई मायनों में अलग हैं वंदे भारत की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव, पीएम मोदी ने भी की तारी