नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इस साल मार्च में कुल सात दिन बारिश हुई. मार्च में 83.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बीते दो सालों के मुकाबले इस साल मार्च थोड़ा ठंडा रहा. मार्च का औसतन अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि 2022, मार्च में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, 2021, मार्च में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. कुल मिलाकर बीते दो वर्षों की तुलना में इस साल का मार्च थोड़ा ठंडा रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस, पालम में 26.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 27.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 26.5 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 से 28.5 डिग्री सेल्सियस के बीच, वहीं न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस से 16.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
आसमान में छाए रहेंगे बादल:मौसम विभाग की माने तो अभी दो दिन और गर्मी नहीं सताएगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान थोड़ी बहुत धूप भी दिखाई देगी. एक और तीन अप्रैल को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. तीन अप्रैल के बाद मौसम करवट लेगा. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी, जिससे गर्मी का एहसास होना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haj yatra 2023: दिल्ली से हज यात्रा के लिए 1200 लोगों का चयन, वेटिंग लिस्ट में 1500