नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैं. जिससे कई राज्यों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी बची शनिवार देर रात उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. दिल्ली एनसीआर में भी देर रात तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई, जिसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली के कई इलाकों कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद देर शाम हुई बारिश से लोगों को राहत मिली. इसके अलावा प्रदूषण लेवल में भी सुधार देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं, न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. रविवार को रात के समय कुछ इलाकों में वर्षा होने की संभावना है. अगले चार-पांच दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, सुबह छाए रहे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे. धूल भरी तेज हवा भी चल सकती है. हवा की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा रविवार और सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक दिल्ली एनसीआर में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है एक-दो दिनों के बाद फिर से तेज धूप निकलने के साथ-साथ तापमान भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कल हो सकती है गरज के साथ बारिश, जाने मौसम विभाग ने क्या कहा