नई दिल्ली: बिपोर्जॉय तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में कई दिन हुई बारिश से तापमान भी गिर गया था, लेकिन बारिश थमते ही तापमान फिर बढ़ने लगा है. सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि देखने को मिली. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की सुबह मौसम सुहावना रहा है. देर रात के बाद मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया. बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया.
मौसम विभाग की मानें तो तीन से चार डिग्री तापमान में वृद्धि हो सकती है. इसके बाद 25 और 26 जून को फिर से वर्षा का दौर शुरू होगा. मंगलवार को दिन भर तेज धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 104 रहा. इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. दो तीन दिन वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में रहने की संभावना है. एनसीआर की बात की जाए तो बुधवार को उमस भरा मौसम बना रहेगा और बादल छाए रहेंगे. कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
-
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वीडियो पालम से है। pic.twitter.com/3mTPxLKAyI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वीडियो पालम से है। pic.twitter.com/3mTPxLKAyI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वीडियो पालम से है। pic.twitter.com/3mTPxLKAyI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 एवं 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क एवं अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा. 25 और 26 जून को फिर से बारिश होने का अनुमान है. तब तापमान में भी वापस आंशिक गिरावट देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत