नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला. दोपहर तक दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हुई. झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी सुबह से बारिश होती देखी गई. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि पूरे सप्ताह बारिश हो सकती है. दिल्ली में कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी देखे गए. दिल्ली के आसपास के इलाकों में दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.
दिल्ली में अचानक से बदले मौसम के बाद लोग बारिश को एंजॉय करते हुए नजर आए. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही थी. बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. हालांकि जिन लोगों को ठंड से तकलीफ है, उनके लिए मौसम नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन आज का मौसम काफी सुहावना है और प्रदूषण भी स्तर भी काफी कम देखा जा रहा है. अचानक हुई इस झमाझम बारिश से लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है.
द्वारका में झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत
दिल्ली में मौसम का मूड बदलने और फिर तेज बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया है. इस बार फरवरी महीने से ही लोगों को गर्मी महसूस होने लगी थी. लोगों को भीषण गर्मी पड़ने का डर सताने लगा था. लेकिन शनिवार को हुई झमाझम बारिश से द्वारका के लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं अब मौसम की ठंडक लोगों को सुकून दे रही है. तस्वीरें द्वारका इलाके की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि हवा के साथ-साथ तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से दिल्ली का मौसम थोड़ा ठंडा और सुहाना हो गया है, जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोग बारिश में ही निकल कर घूमते दिखे.
जरा सी बरसात में जलमग्न हुआ गोकलपुरी टायर मार्केट
कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को बरसात होने से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन कुछ इलाके जलमग्न हो गए. यह नजारा है उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र के गोकलपुरी टायर मार्केट का. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि मार्केट में कई फुट पानी भर गया है और पूरी मार्केट जलमग्न हो गई है. मार्केट में पानी भरा होने का असर दुकानदारी पर भी दिखाई दे रहा है. गोकलपुरी मार्केट के दुकानदार बताते हैं कि मार्केट कई फुट नीचे है, जिसके चलते गोकलपुरी मेन सड़क और करावल नगर जाने वाली सड़क का पानी गोकलपुरी मार्केट में भर जाता है. गोकुलपुरी टायर मार्किट के उपप्रधान नजर मोहम्मद ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाई कि गोकलपुरी मार्केट ऊपर कराया जाए ताकि मार्केट जलमग्न ना हो सके.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट