नई दिल्ली: रविदास मंदिर को लेकर भीम आर्मी लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल होने का जिम्मेदार भीम आर्मी ने सरकार को ठहराया है. भीम आर्मी का कहना है कि अगर अगले 10 दिनों में वाल्मीकि मंदिर नहीं बना तो भारत बंद का आह्वान करेंगे.
ईटीवी भारत ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया से बातचीत की. उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल करवा दी है. वह नहीं चाहते थे कि बहुजन समाज के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी राय लोगों के सामने रखें.
'चंद्रशेखर को रिहा किया जाए'
हमारी सीधे तौर पर सरकार से मांग है कि भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. उनके साथ जिन 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें भी रिहा किया जाए. उन सभी के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
'...तो करेंगे भारत बंद'
अगले 10 दिनों के अंदर केंद्र सरकार वाल्मीकि मंदिर के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरी भीम आर्मी दिल्ली में सड़कों पर उतरेगी और साथ ही भारत बंद का आह्वान भी करेगी.
'बेबुनियाद और फर्जी आरोप'
भीम आर्मी के दिल्ली प्रभारी सुरजीत सिंह सम्राट जो कोर्ट के अंदर भी इस केस की पैरवी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी आरोप भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर लगे हैं. वे बेबुनियाद और फर्जी हैं. उन्हें जल्द से जल्द हमारे अध्यक्ष चंद्रशेखर को रिहा कर देना चाहिए.