नई दिल्लीः दिल्ली के कुछ इलाकों में 8 और 9 मार्च को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च की शाम और 9 मार्च की सुबह बवाना, सुल्तानपुर डबास, पूठ खुर्द, बरवाला, माजरा डबास, चांदपुर, वार्ड 35 कंझावला के तहत क्षेत्र, वार्ड 36 रानी खेरा और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च से 9 मार्च तक रविंदर रंग शाला, CRPC कॉम्प्लेक्स, पुलिस वायरलेस, ओल्ड राजिंदर नगर, सर गंगा राम अस्पताल, WEA क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.
यह भी पढ़ेंः-जनता को मुफ्त वैक्सीन देगी केजरीवाल सरकार! बजट में आ सकता है प्रावधान
बढ़ने लगी पानी की किल्लत
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चढ्ढा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली में आने वाले कच्चे पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है. जिसकी वजह से डिमांड और सप्लाई का अंतर बढ़ रहा है. मौजूदा समय में हरियाणा सीएलसी कनाल से 549.16 क्यूसेक पानी छोड़ रहा है, जबकि यहां से 683 क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ा जाना चाहिए. इसी तरह डीएसबी कनाल से भी 330 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना चाहिए. लेकिन यहां से भी महज 306.63 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 91 हजार कोरोना टेस्ट, सामने आए 286 नए मामले
30 प्रतिशत कम पानी का उत्पादन
पानी की कमी की वजह से अब राजधानी के वजीराबाद और चंद्रावल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का उत्पादन 30 प्रतिशत तक कम हो गया है. वहीं ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उत्पादन भी 15 प्रतिशत तक कम हुआ है. इतना ही नहीं हरियाणा गवर्नमेंट ने यमुना में गंदे पानी की समस्या का भी समाधान नहीं किया है. वहीं इस मसले पर दिल्ली जल बोर्ड ने जल शक्ति मिनिस्ट्री को भी इस मसले का हल निकालने को कहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि इससे करीब आधी दिल्ली में पानी की किल्लत रहेगी.