नई दिल्ली: मानसून की बरसात के बाद नॉर्थ MCD और PWD के वादों की पोल खुल गई है. बरसात के कारण निगम के दफ्तर के बाहर ही जलभराव हो गया. नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले रोड पर लंबा जाम लगा रहा.
मानसून की भारी बरसात के बाद नॉर्थ MCD और PWD के वादों की पोल साफ तौर पर खुलते हुए नजर आ रही है. नॉर्थ MCD ने कहा था कि निगम ने अपने सभी नालों की 100% से ज्यादा सफाई कर दी है और PWD ने भी कहा था कि वो भी अपने नालों की सफाई कर चुका है.
100 प्रतिशत सफाई का किया था दावा
हाल ही में हुई भारी बरसात के बाद अब इन दोनों के दावों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि जब नॉर्थ MCD के दफ्तर यानी सिविक सेंटर के बाहर ही जलभराव हो जाए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी उत्तरी दिल्ली का बरसात के बाद क्या हाल हुआ होगा.
दफ्तर के बाहर ही हुआ जलभराव
नॉर्थ MCD के ऑफिस के ठीक बाहर जो सड़क नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए जाती है, उस सड़क पर 6 से 7 इंच तक जलभराव की समस्या देखी गई. इसकी वजह से ऑटो वालों की लंबी लाइन लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया.
मेयर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
इसी समस्या को देखते हुए कल निगम के मेयर अवतार सिंह ने अपने सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली थी. उनका कहना है कि मानसून को देखते हुए अभी भी निगम को बहुत सारा काम करना बाकी है.
जिसको लेकर मेयर ने ना सिर्फ अपने अधिकारियों को सही तरीके से काम न करने पर फटकार लगाई, बल्कि वार्निंग दी है कि उत्तरी दिल्ली के जो हालात हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए. ताकि राजधानी दिल्ली में बरसात के समय कहीं पर भी जलभराव ना हो.