नई दिल्ली: दिल्ली में आज भी बारिश के बाद कई जगह पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. दक्षिणी दिल्ली के मां आनंदमई मार्ग पर भी चल रहे काम के कारण खुदाई किए गए गड्ढों में पानी भर गया. जिसके चलते सड़क पर आवाजाही तो बाधित हो ही गई इसके साथ ही गड्ढों में भरे पानी के चलते कई बीमारियों का डर भी बन गया है.
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो हमने देखा नाला बनाने के लिए सड़क के किनारे खुदाई की गई है. और गहरा गड्ढा भी खुदा हुआ है. जिसमें बारिश के बाद पानी भर गया है. और इस भरे हुए पानी की निकासी के लिए भी कोई जगह नहीं है. सड़क के पास मौजूद बस स्टॉप पर खड़े लोगों का कहना है कि वह देख रहे हैं कई महीनों से इस सड़क के किनारे ये नाला बनाने का काम हो रहा है, लेकिन काम बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है. जिसके चलते अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. जिसके कारण सड़क पर पहले ही तोड़फोड़ की हुई है, और अब बारिश का पानी भी इन गड्ढों में भर गया है.
6 महीने से चल रहा है सड़क पर काम
वही बस स्टॉप पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि लॉकडाउन से ही वो यहां ड्यूटी पर तैनात हैं. और अब करीब 6 महीने होने वाले हैं. और ये नाला बनाने का काम नहीं हुआ है. और अब हालात यह हैं कि नाला बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियां होने का डर बन गया है.