ETV Bharat / state

Delhi Flood: यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, निचले इलाकों में स्कूल बंद - यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद लगातार यमुना में जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऊपर से आसमानी बारिश भी आफत बनकर बरस रही है. जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

delhi news
यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 9:40 AM IST

यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

नई दिल्ली: दिल्ली की यमुना नदी के जलस्तर ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दी है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार आज सुबह 5:00 बजे तक यमुना में पानी का जलस्तर 208.35 मीटर तक दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. सड़कों तक पानी पहुंच गया है. इतना ही नहीं रिहायशी इलाकों में लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है.

वहीं, दिल्ली में अगर मौसम की बात करें तो गुरुवार के दिन भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया जा रहा है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

बता दें कि दिल्ली में हो रही बारिश के चलते दिल्लीवासियों का हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है. यमुना में बाढ़ आने की वजह से कई हजार लोग इससे प्रभावित हुए है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बीच दिल्ली की पूरी तस्वीर ही बदल चुकी है. जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं, तो कहीं जलभराव की समस्या भी देखी जा रही है.

स्कूलों को बंद करने की घोषणा

लगातार यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर दिल्ली के निचले इलाकों में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. दिल्ली के सिविल लाइंस जोन के निचले इलाकों में 10 स्कूल, शहादरा दक्षिण जोन में 6 स्कूलों और शहादरा उत्तर जोन में एक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही कई उच्च स्तरीय अहम बैठक भी की जा रही हैं. शासन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड़ पर है. यमुना से कई लोगों को रेस्क्यू किया गया था. कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पेड़ पर बैठे युवक को नाव के जरिए बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood : LG ने बुलाई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक, कई इलाकों में घुसा पानी

यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

नई दिल्ली: दिल्ली की यमुना नदी के जलस्तर ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दी है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार आज सुबह 5:00 बजे तक यमुना में पानी का जलस्तर 208.35 मीटर तक दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. सड़कों तक पानी पहुंच गया है. इतना ही नहीं रिहायशी इलाकों में लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है.

वहीं, दिल्ली में अगर मौसम की बात करें तो गुरुवार के दिन भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया जा रहा है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

बता दें कि दिल्ली में हो रही बारिश के चलते दिल्लीवासियों का हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है. यमुना में बाढ़ आने की वजह से कई हजार लोग इससे प्रभावित हुए है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बीच दिल्ली की पूरी तस्वीर ही बदल चुकी है. जगह-जगह सड़कें धंस रही हैं, तो कहीं जलभराव की समस्या भी देखी जा रही है.

स्कूलों को बंद करने की घोषणा

लगातार यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर दिल्ली के निचले इलाकों में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. दिल्ली के सिविल लाइंस जोन के निचले इलाकों में 10 स्कूल, शहादरा दक्षिण जोन में 6 स्कूलों और शहादरा उत्तर जोन में एक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही कई उच्च स्तरीय अहम बैठक भी की जा रही हैं. शासन प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड़ पर है. यमुना से कई लोगों को रेस्क्यू किया गया था. कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पेड़ पर बैठे युवक को नाव के जरिए बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood : LG ने बुलाई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक, कई इलाकों में घुसा पानी

Last Updated : Jul 13, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.