नई दिल्ली: दिल्ली के एलएनजेपी में नर्सिंग कोर्स कर रहीं बीएससी फाइनल की दो छात्राओं के साथ वार्डन द्वारा चोरी का आरोप लगाकर अभद्रता की गई है. बहरहाल अभिभावकों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में देश के सभी हिस्सों से छात्र-छात्राएं नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन लेकर अपना कोर्स पूरा करते हैं और अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में रहती हैं. इसी बीच बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष की दो छात्राएं अन्य छात्रों के साथ मंडी हाउस क्षेत्र में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गई थीं, जहां पर इन की मुलाकात वार्डन ममता से हुई थी.
वार्डन ने कपड़े उतरवाकर की जांच: कार्यक्रम खत्म होने के बाद छात्राएं और वार्डन वापस लौट रही थी, तभी वार्डन ने आरोप लगाया कि उसके बैग से 8000 रुपये गायब हो गए हैं. इसके बाद वार्डन ने उक्त दो छात्राओं पर रुपये चोरी करने का शक जताया. वार्डन पर यह भी आरोप है कि उसने तृतीय वर्ष की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच की, लेकिन बाद में दोंनो लड़कियों के पास से कुछ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, सोमनाथ भारती हिरासत में लिए जाने के बाद रिहा
घटना की जानकारी जैसे ही छात्राओं के परिजनों को मिली परिवार के लोगों ने छात्रावास में एकत्र होकर प्रशासन से शिकायत की. उन्होंने थाना आईपी एस्टेट में निर्वस्त्र करने की घटना का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद आईपी एस्टेट में आईपीसी की धारा 354 के तहत एक शून्य प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इस मामलें को नई दिल्ली जिला के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन द्वारा एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य अहिल्याबाई नर्सिंग कॉलेज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी फैकल्टी शामिल हैं. साथ ही घटना की गंम्भीरता को देखते हुए वहां से आरोपी वार्डन का तबादला कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद