नई दिल्ली: हत्या सहित कई वारदातों में वांछित चल रहे विक्की उर्फ पहलवान नामक बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 75 हजार रुपये का ईनाम घोषित था. उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या के सात मामले शामिल हैं.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार फरार चल रहे विक्की पहलवान को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इंस्पेक्टर शिवकुमार और कर्मवीर की टीम को पता चला कि वह छतरपुर इलाके में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उस जगह जानकारी जुटाने का काम शुरू किया. उन्हें पता चला कि विक्की अपने एक साथी से मिलने के लिए मांडी गांव के पास आएगा. वहां पर मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने विक्की को पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
रोहित चौधरी गैंग का शूटर है विक्की
गिरफ्तार किया गया विक्की कुख्यात बदमाश रोहित चौधरी के गैंग से संबंध रखता है. उसके खिलाफ लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पुलिस टीम पर हमला, हत्या, हत्या प्रयास आदि मामले दर्ज हैं. बीते 6 मई को विक्की और उसके साथियों ने साकेत मॉल के पास प्रिंस चौधरी की हत्या कर दी थी. कुछ समय पहले ही उन्होंने लक्ष्मी नगर के एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर अमन नामक शख्स पर विक्की ने 4 फरवरी 2019 को गोली चलाई थी. इस मामले में उस पर ईनाम घोषित था. बीते 24 नवंबर को विक्की ने सुधीर नामक युवक की हापुड़ में हत्या कर दी थी.
चार साल से अपराध में सक्रिय
गिरफ्तार किया गया विक्की 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. 4 साल पहले वह अपने एक दोस्त के माध्यम से अंकित से मिला. अंकित ने उसे रोहित चौधरी से मिलाया जो इलाके का कुख्यात बदमाश था. वह उसके गैंग में शामिल हो गया और उसने हत्या, हत्या प्रयास, लूट, डकैती जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देने लगा. अब तक वह दिल्ली और यूपी में 7 हत्याओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह होटल और गेस्ट हाउस में पुलिस से बचने के लिए छुपता था.