नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को मकान को तोड़ने के दौरान एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक ठेकेदार और अन्य मजदूर घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों की हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है, जहां नेहरू गार्डन इलाके में रविवार शाम कमलेश प्रताप सिंह नामक व्यक्ति के मकान में ठेकेदार और दो मजदूर काम कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घटना के सभी कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही मकान मालिक से भी इस बारे में पूछताछ की गई.
इस घटना पर साहिबाबाद के एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि घटना की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. बता दें, पहले भी खोड़ा इलाके में मकानों के गिरने की खबर आ चुकी है. हालांकि इस मकान को तोड़ा जा रहा था. कहा जा रहा है कि मकान तोड़ने के कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही हुई या फिर मकान तोड़ने के मानकों को पूरा नहीं किया गया, जिससे यह घटना घटी. हालांकि इसके पीछे का असल कारण, जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें-Noida Police: फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का भारी खंभा, मौत