नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. सुबह की पाली में नॉर्थ कैंपस के कॉलेज हंसराज, किरोड़ीमल, मिरांडा हाउस, लॉ फैकल्टी, रामजस, हिंदू, दौलत राम कॉलेज में करीब 40 फीसदी तक वोटिंग हुई. यह आंकड़े चुनाव अधिकारी द्वारा जारी नहीं किए गए हैं. छात्र संगठन और कॉलेज के प्रोफेसरों के अनुसार कॉलेज में अपेक्षाकृत वोटिंग कम हुई है. डूसू चुनाव के 52 कॉलेजों में वोटिंग हुई है. इनमें कुछ कॉलेज में सुबह 8.30 से लेकर दोपहर एक बजे तक वोटिंग हुई. वहीं, दोपहर के कॉलेज में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक के बीच वोटिंग की वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है.
हिंसा से डर गए छात्र: दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार के दौरान कई कॉलेज में हुई हिंसा से छात्र डर गए. इसका परिणाम यह हुआ कि नए छात्र यानि नए वोटर वोट देने के लिए बाहर नहीं निकले. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं. जहां मतदान हो रहा है, उन कॉलेजों में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है.
डूसू के चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि सभी कॉलेजों में यूनिवर्सिटी के ऑब्जर्वर की ड्यूटी सुबह 7:00 बजे से ही लगा दी गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के द्वारा किए गए हैं. कई जगहों पर दिल्ली पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी पढ़ें: Dusu Election 2023: वोटिंग के लिए कहीं लंबी कतार तो कहीं धीमी रफ्तार, जानें छात्राओं ने किन मुद्दों पर डाला वोट
सभी पार्टी को जीत की उम्मीद : एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा कि वह सुबह से कई कॉलेज में दौरा करने के लिए गए और वहां जिन छात्रों ने वोट किया. उन्होंने एबीवीपी के उम्मीदवार को चुना. उन्होंने कहा कि कॉलेज में हुई हिंसा की वजह से छात्र डर गए और वोट देने के लिए बाहर नहीं निकले. उन्होंने कहा कि हम पिछले साल से छात्र संघ चुनाव जीत रहे हैं. कम वोटिंग प्रतिशत पर एनएसयूआई, आइसा और एसएफआई कुछ भी बोल नहीं रही है. सभी पार्टी अपने उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें: DUSU Election 2023 Live: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी, NSUI ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप