ETV Bharat / state

Nuh voilence effect: नूंह की घटना हिंदू समाज को चुनौती, देश का हिंदू हर चुनौती के लिए तैयार: आलोक कुमार - Nuh voilence effect

हरियाणा के नूंह में हुई घटना के बाद आक्रोश कम नहीं हो रहा. बुधवार को हिंदू संगठन ने प्रदर्शन कर कहा कि ऐसी घटनाओं की अनदेखी नहीं की जाएगी. हिंदू समाज को अगर चुनौती दी जाएगी तो हिंदू हर चुनौती के लिए तैयार है.

sdfs
dfsdf
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:26 PM IST

नूंह की घटना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर पूरे देश के हिंदू संगठनों में आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नूह में जो हिंसा हुई है, वो हिंदू समाज के लिए चुनौती है. हिंदू उस चुनौती को स्वीकार करता है. हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग हैं, हम शांति बनाए रखना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम अगर हमला करोगे तो उसका उत्तर नहीं दिया जाएगा.

10,000 लोगों पर हुए हमले की नहीं होगी अनदेखीः बीते सोमवार को हरियाणा के नूह में शोभा यात्रा के दौरान तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थी. घटना के बाद देशभर में हिंदू संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं. आलोक कुमार ने कहा कि नूह में यात्रा पहले से निकलती है और इस बार भी निकाली गई. यात्रा में 10,000 लोग शामिल थे. यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी और तभी सात आठ सौ मुसलमान हथियार लेकर आए और हमला किया. शांतिपूर्वक चल रही शोभा यात्रा को पेट्रोल बम और लाठी लेकर जानबूझ घुसे और हमला किया. उन्होंने कहा कि 10,000 लोगों पर हुए हमले को अब हिंदू समाज अनदेखा नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क

हिंदू हर परीक्षा के लिए तैयारः आलोक कुमार ने पुलिस की चूक पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस को पता था तो तैयारी क्यूं नहीं पूरी की गई. शोभायात्रा के दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया जिसमें 2 होमगार्ड जवानों की मौत हुई. मीडिया के गाड़ी में आग लगा दी गई और इन सब बातों से यह पता चलता है कि वो लोग भारत सरकार को चुनौती देना चाहते हैं. हरियाणा सरकार ने हमें वचन दिया है कि जिम्मेदार लोग और अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके के हमले होते रहे तो उसका जवाब भी दिया जाएगा. देश का हिंदू समाज आत्मरक्षा के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई सुरक्षा, प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नजर

नूंह की घटना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर पूरे देश के हिंदू संगठनों में आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नूह में जो हिंसा हुई है, वो हिंदू समाज के लिए चुनौती है. हिंदू उस चुनौती को स्वीकार करता है. हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग हैं, हम शांति बनाए रखना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम अगर हमला करोगे तो उसका उत्तर नहीं दिया जाएगा.

10,000 लोगों पर हुए हमले की नहीं होगी अनदेखीः बीते सोमवार को हरियाणा के नूह में शोभा यात्रा के दौरान तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थी. घटना के बाद देशभर में हिंदू संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं. आलोक कुमार ने कहा कि नूह में यात्रा पहले से निकलती है और इस बार भी निकाली गई. यात्रा में 10,000 लोग शामिल थे. यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी और तभी सात आठ सौ मुसलमान हथियार लेकर आए और हमला किया. शांतिपूर्वक चल रही शोभा यात्रा को पेट्रोल बम और लाठी लेकर जानबूझ घुसे और हमला किया. उन्होंने कहा कि 10,000 लोगों पर हुए हमले को अब हिंदू समाज अनदेखा नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क

हिंदू हर परीक्षा के लिए तैयारः आलोक कुमार ने पुलिस की चूक पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस को पता था तो तैयारी क्यूं नहीं पूरी की गई. शोभायात्रा के दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया जिसमें 2 होमगार्ड जवानों की मौत हुई. मीडिया के गाड़ी में आग लगा दी गई और इन सब बातों से यह पता चलता है कि वो लोग भारत सरकार को चुनौती देना चाहते हैं. हरियाणा सरकार ने हमें वचन दिया है कि जिम्मेदार लोग और अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके के हमले होते रहे तो उसका जवाब भी दिया जाएगा. देश का हिंदू समाज आत्मरक्षा के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई सुरक्षा, प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.