नई दिल्ली: इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) 14 नवंबर से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के 41वें संस्करण का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में करने जा रहा है (trade fair will be organized). केंद्रशासित राज्य बनने के बाद पहली बार लद्दाख को इस बार ट्रेड फेयर में भाग लेना है. इस बार यह देखना काफी रोचक होगा कि अपने किस लोकल प्रोडक्ट को लेकर लद्दाख ग्लोबली अपनी धमक पेश करेगा. यहां बताते चले कि ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल 14-27 नवंबर को होता है. इसमें 14-18 नवंबर तक बी2बी डेज रहते हैं, जिसमें बिजनेस में रुचि रखने वाले लोग पहुंचते हैं जबकि आम जनता के लिए 19-27 नवंबर तक ट्रेड फेयर का आयोजन होता है. इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्ग मीटर में किया जा रहा है. जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे. इसमें 29 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी आज तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे
12 देश भाग लेंगे : भाग लेने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, केरल, राजस्थान सहित कई राज्य शामिल हैं. इसमें 12 देश भाग लेंगे जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भी हैं. बात यदि बड़े देसी प्रतिभागियों व मंत्रालयों की करें तो टाटा स्टील, एनटीपीसी, एनएचपीसी, खादी, सरस, एमएसएमई, आयुष मंत्रालय, नेशनल जूट बोर्ड, एलआईसी, रेलव मंत्रालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई भारतीय प्राइवेट कंपनियां जैसे टाइटन, हिंदवेयर, हॉकिंस, सिंगर इंडिया, हरिदर्शन सहित नामी-गिरामी कंपनियां भाग ले रही हैं. ट्रेड फेयर के उद्घाटन के मुख्य अतिथि कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल रहेंगे.
फोकस स्टेट बनेंगे यूपी व केरल : ट्रेड फेयर में इस साल फोकस स्टेट यूपी व केरल को बनाया गया है.जबकि पाटर्नर स्टेट इस साल तीन होंगे. जिनमें बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक थीम पवेलियन भी बनाया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री के सपने की साकार होती संभावनाओं को दर्शाया जाएगा.
क्या रहेगा समय : बी2बी के दौरान समय एग्जिबिटर्स के लिए सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक का रहेगा, जबकि आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से साढ़े 6 बजे तक का समय रखा गया है. अंतिम दिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का ही समय ट्रेड फेयर में इंट्री का रखा गया है.
टिकट के दाम : बी2बी में 500, व्यस्कों के लिए नान वीकेंड डेज में 80 रुपये व वीकेंड डेज में 150 रुपये, वीकेंड व राजपत्रित अवकाश में बच्चों की टिकट 60 रुपये व अन्य दिनों में 40 रुपये, सिनियर सिटीजन व दिव्यांगों की इंट्री मुफ्त होगी. बी2बी सीजन टिकट 5 दिनों की 1800 रुपये की होगी. सीजन टिकट नॉन बी2बी डेज 9 दिनों की 800 रुपये की होगी.एग्जिबिटर्स को 14 दिनों के टिकट के 2000 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें :- संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के पहले सप्ताह से होगा शुरू!