ETV Bharat / state

Delhi BJP On Kejriwal: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- केजरीवाल जिन राज्यों में भी गए जनता ने उन्हें नकार दिया - BJP On Kejriwal

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक स्वप्निल गारंटी कार्ड बनाया है. वह जिन राज्यों में भी गए हैं, वहां की जनता ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है.

वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, कर्नाटक के बाद अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी केजरीवाल उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर रहे हैं. सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि जनता को बताएं कि वह जो चुनावी वादे देशभर की जनता से करते रहते हैं, उन्हें दिल्ली में क्यों लागू नहीं कर रहे हैं.

दिल्ली में क्यों नहीं दे रहे 300 यूनिट बिजली मुफ्त: सचदेवा ने पूछा है कि वह दिल्लीवासियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों को भी बताएं कि राजधानी के सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त क्यों नहीं मिल रही है. केजरीवाल सरकार केवल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, वह भी उन लोगों को जो केवल 200 यूनिट तक की खपत करते हैं. 201 यूनिट खपाने वाले उपभोक्ता को एक भी यूनिट फ्री नहीं मिलती. अन्य किसी वर्ग के उपभोक्ताओं को कोई मुफ्त बिजली नहीं दी जाती है. दिल्ली की कमर्शियल बिजली दरें देश में सर्वाधिक है.

केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोई बेरोजगारी भत्ता नहीं देती है, ना ही वयस्क महिलाओं को कोई वजीफा देती है. AAP सरकार ने पिछले 8 वर्षों के दौरान सचिवालय के एक भी कर्मचारी को नियमित किया है. दरअसल, दिल्ली सरकार के कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों आदि में सफाई, गार्ड, नर्सिंग स्टाफ, डेटा ऑपरेटर और शिक्षक जैसी कई सेवाएं अनुबंधित कंपनियों के माध्यम से ली जाती है. यहां तक कि बस सेवा भी निजी क्लस्टर बसों पर निर्भर है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल ने सपनों का गारंटी कार्ड बनाया है, जिसे वह दिल्ली में लागू किए बिना पूरे देश में बेचने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वह जिन राज्यों में भी गए हैं, वहां की जनता उन्हें नकार देती है.

ये भी पढ़ें:

  1. ADR Report: AAP सांसद सुशील गुप्ता अरबों के मालिक, संजय सिंह और एनडी गुप्ता के पास कितनी संपत्ति, जानें
  2. दिल्ली के रोहिणी में वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, कर्नाटक के बाद अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी केजरीवाल उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर रहे हैं. सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा कि जनता को बताएं कि वह जो चुनावी वादे देशभर की जनता से करते रहते हैं, उन्हें दिल्ली में क्यों लागू नहीं कर रहे हैं.

दिल्ली में क्यों नहीं दे रहे 300 यूनिट बिजली मुफ्त: सचदेवा ने पूछा है कि वह दिल्लीवासियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों को भी बताएं कि राजधानी के सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त क्यों नहीं मिल रही है. केजरीवाल सरकार केवल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, वह भी उन लोगों को जो केवल 200 यूनिट तक की खपत करते हैं. 201 यूनिट खपाने वाले उपभोक्ता को एक भी यूनिट फ्री नहीं मिलती. अन्य किसी वर्ग के उपभोक्ताओं को कोई मुफ्त बिजली नहीं दी जाती है. दिल्ली की कमर्शियल बिजली दरें देश में सर्वाधिक है.

केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोई बेरोजगारी भत्ता नहीं देती है, ना ही वयस्क महिलाओं को कोई वजीफा देती है. AAP सरकार ने पिछले 8 वर्षों के दौरान सचिवालय के एक भी कर्मचारी को नियमित किया है. दरअसल, दिल्ली सरकार के कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों आदि में सफाई, गार्ड, नर्सिंग स्टाफ, डेटा ऑपरेटर और शिक्षक जैसी कई सेवाएं अनुबंधित कंपनियों के माध्यम से ली जाती है. यहां तक कि बस सेवा भी निजी क्लस्टर बसों पर निर्भर है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल ने सपनों का गारंटी कार्ड बनाया है, जिसे वह दिल्ली में लागू किए बिना पूरे देश में बेचने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वह जिन राज्यों में भी गए हैं, वहां की जनता उन्हें नकार देती है.

ये भी पढ़ें:

  1. ADR Report: AAP सांसद सुशील गुप्ता अरबों के मालिक, संजय सिंह और एनडी गुप्ता के पास कितनी संपत्ति, जानें
  2. दिल्ली के रोहिणी में वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.