नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला में आरोपी बनाए गए तेलंगाना के कारोबारी शरद पी रेड्डी को राउज एवेन्यू कोर्ट से माफी मिल गई है. साथ ही कोर्ट ने उसे सरकारी गवाह बनने की भी अनुमति दे दी है. इस पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने AAP और के. कविता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली राउज एवेन्यू की सीबीआई एवं ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के दो निर्णयों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंता बढ़ा दी है. वहीं मनीष सिसोदिया की तो नींद उड़ गई होगी.
सचदेवा ने कहा कि न्यायालय ने शराब घोटाले के अभियुक्त सरथ पी. रेड्डी की सरकारी गवाह बनने की याचिका स्वीकार करने और उसे क्षमा किये जाने के बाद अब यह निश्चित है कि दिल्ली सरकार के शराब घोटाले के दक्षिण भारत से जुड़े एपिसोड की पोल शीघ्र खुलेगी. इससे ना सिर्फ अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया तक की पोल खुलेगी, बल्कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता की भी भूमिका खुलेगी.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि गत सप्ताह शराब घोटाले के अभियुक्त मनीष सिसोदिया की कोर्ट पेशी के दौरान मीडिया से बात करने से जुड़ा विवाद हुआ था, जिसके बाद जहां आम आदमी पार्टी नेताओं ने सिसोदिया के अधिकारों की बात उठाई थी तो दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को खतरे कि बात कही थी. आज न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की दलील को स्वीकार कर उन्हें आज एवं आगामी तारीखों पर वीडियो कांफ्रेंस से पेश करने की छूट दी है, जिसके बाद मनीष सिसोदिया की हर तारीख पर की जाने वाली राजनीतिक बयानबाजी पर भी रोक लग गई है.
इसे भी पढ़ें: Money Laundering Case: सिसोदिया के साथ 'दुर्व्यवहार' का CCTV फुटेज सुरक्षित रखे, कोर्ट का आदेश
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब न्यायालय में केजरीवाल एवं सिसोदिया की शराब घोटाले में भूमिका तय होगी और दोनों को लंबी सजा होगी. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब इस पूरे खेल के मास्टर माइंड तक सीबीआई और ईडी पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने निकले केजरीवाल को और 56 राज्यसभा सदस्यों की दरकार