नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस के भीतर कुछ लोग नशा करते नज़र आ रहे हैं. दावों के मुताबिक, ये बस दिल्ली की है और नशा कर रहे लोग इस बस के ड्राइवर और कंडक्टर हैं. प्रदेश भाजपा ने वीडियो को आधार बनाकर दिल्ली सरकार पर दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इसमें दिख रहा एक व्यक्ति ठीक वैसी ही यूनिफार्म पहन रहा है जैसी दिल्ली में चलने वाली क्लस्टर बसों के कर्मचारी पहनते हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.