नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पहले जनता कर्फ्यू लगाया गया और फिर लॉकडाउन. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना से लड़ना है, तो अपने घरों में ही रहें. वहीं प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो स्लम बस्तियों में खाना और राशन बांटने के नाम पर भीड़ जमा कर रहे हैं.
दरअसल नोएडा में कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा लॉकडाउन के दौरान राशन और खाना बांटने का काम किया जा रहा है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं ज्यादातर लोग खाना बांटने के नाम पर फोटों खींचवाते नजर आते हैं. जब पुलिस को जानकारी मिलती है तो, वह लोगों को घरों में जाने का आदेश देती है.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के संबंध में पुलिस का कहना है कि जिन लोगों द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिना अनुमति राशन और खाना बांटने वालों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.