नई दिल्ली: 15 से 18 साल के बच्चों के वेक्सीनेशन का कार्य जोरशोर से चल रहा है. लेकिन अभी भी कई बच्चे ऐसे हैं जिनका वेक्सीनेशन स्लॉट बुक नहीं हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए विकासपुरी विधानसभा के आप विधायक ने अपने दफ्तर में बच्चों के लिए वेक्सीनेशन कैम्प शुरू किया है.
सरकार ने मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत करने का ऐलान किया है. लेकिन 15 से 18 साल तक के बच्चों को अभी भी वेक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए धक्के खाने पड़ रहें हैं. ऐसे में अपने विधानसभा विकासपुरी इलाके में स्कूली बच्चों को जल्द से जल्द वेक्सीनेट करने के लिए विधायक महेंद्र यादव ने वेक्सीनेशन सेंटर खोलने की पहल किया है. इस सेंटर में प्रतिदिन 600 स्कूली बच्चे वेक्सीनेट होंगे.
दिल्ली सरकार की मदद और आप विधायक महेंद्र यादव के प्रयासों से इस कैम्प को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खोला गया है. इस सेन्टर में शुरुआत वाले दिन से काफी संख्या में स्कूली छात्र आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. आप विधायक का कहना है कि बच्चों की इसी परेशानी को देखते हुए ये पहल अपने दफ्तर में शुरु किया है, जहां सिर्फ स्कूली बच्चे ही वेक्सीनेट होंगे और जल्द ही सभी बच्चों का वेक्सीनेशन पुरा होगा.