ETV Bharat / state

मिर्जा साहिबा नाटक का मंचन देख गदगद हुए दर्शक - नेशनल वोमेन एक्सीलेंस अवार्ड फाॅर थिएटर

दिल्ली के रोजिएट हाउस एरोसिटी में मिर्जा साहिबा नाटक का मंचन किया गया. नाटक का निर्देशन जानी मानी कलाकार और निर्देशक काजल सूरी ने किया. नाटक में नए कलाकारों ने अपने अभिनय से चार चांद लगाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया.

D
D
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 4:39 PM IST

नई दिल्ली: यूं तो आपने कई प्रेम कहानियां पढ़ी होंगी और कई प्रेम कहानियों पर बने नाटक का मंचन भी देखा होगा. लेकिन जब कहानी मिर्जा साहिबा की हो तो दर्शक इसे जानने और देखने के लिए कई गुना उत्साहित हो जाते हैं. कहा जाता है कि प्रेम हो तो मिर्जा और साहिबा की तरह हो. भले ही इस प्रेम कहानी में दोनों एक नहीं हो पाए लेकिन जब जब मिर्जा साहिबा पर आधारित नाटक का मंचन होता है तो लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए पहुंच जाते हैं.

कुछ ऐसा ही नजारा रोजिएट हाउस एरोसिटी में देखने को मिला. यहां मिर्जा साहिबा पर रुबरू थिएटर ने नाटक का मंचन किया. इस नाटक का निर्देशन रंग मंच की जानी मानी कलाकार और निर्देशक और नेशनल वोमेन एक्सीलेंस अवार्ड फाॅर थिएटर से सम्मानित काजल सूरी ने किया, लेखिका थी डॉक्टर शशि सहगल.

मिर्जा साहिबा नाटक का मंचन
मिर्जा साहिबा नाटक का मंचन

नए कलाकारों ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए

इस नाटक के निर्देशन में नए कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. मोहब्बत की दुनिया में साहिबा का नाम विश्वास और धोखे के ताने बाने में उलझा सा प्रतीत हो, तब भी मिर्जा साहिबा का इश्क कहीं भी उन लोगों से कमतर नहीं माना जा सकता जिन से आज भी मोहब्बत का मयार कायम है. मिर्जा और साहिबा की ये अमर प्रेम कहानी पंजाब के लोकगीतों में अक्सर सुनने को मिल जाती है.

नाटक में इन कलाकारों ने बांधा समां

रोजिएट हाउस ऐरोसिटी में इस नाटक को देखने आए दर्शकों की तालियों से साफ पता चल रहा था कि वे इस नाटक को कितना पसन्द कर रहे हैं. मोहन यादव, जितेंद्र, जसकीरन चोपड़ा, रवनीत कौर, राहुल, महेश, नीरज, दिनेश, आशीष, दीपक, शिवम, प्रियंका,गीता, अदिता, शुभम, संदीप और आकाश ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया. कुल मिला कर एक अच्छी प्रस्तुति दी गई. यहां जानकारी के लिए बतातें चले कि जब तक नाटक चला लोगों में उत्सुकत बनी रही और नाटक के खत्म होने तक सभी अपनी सीट पर बैठे रहे और तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे.

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

नई दिल्ली: यूं तो आपने कई प्रेम कहानियां पढ़ी होंगी और कई प्रेम कहानियों पर बने नाटक का मंचन भी देखा होगा. लेकिन जब कहानी मिर्जा साहिबा की हो तो दर्शक इसे जानने और देखने के लिए कई गुना उत्साहित हो जाते हैं. कहा जाता है कि प्रेम हो तो मिर्जा और साहिबा की तरह हो. भले ही इस प्रेम कहानी में दोनों एक नहीं हो पाए लेकिन जब जब मिर्जा साहिबा पर आधारित नाटक का मंचन होता है तो लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए पहुंच जाते हैं.

कुछ ऐसा ही नजारा रोजिएट हाउस एरोसिटी में देखने को मिला. यहां मिर्जा साहिबा पर रुबरू थिएटर ने नाटक का मंचन किया. इस नाटक का निर्देशन रंग मंच की जानी मानी कलाकार और निर्देशक और नेशनल वोमेन एक्सीलेंस अवार्ड फाॅर थिएटर से सम्मानित काजल सूरी ने किया, लेखिका थी डॉक्टर शशि सहगल.

मिर्जा साहिबा नाटक का मंचन
मिर्जा साहिबा नाटक का मंचन

नए कलाकारों ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए

इस नाटक के निर्देशन में नए कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. मोहब्बत की दुनिया में साहिबा का नाम विश्वास और धोखे के ताने बाने में उलझा सा प्रतीत हो, तब भी मिर्जा साहिबा का इश्क कहीं भी उन लोगों से कमतर नहीं माना जा सकता जिन से आज भी मोहब्बत का मयार कायम है. मिर्जा और साहिबा की ये अमर प्रेम कहानी पंजाब के लोकगीतों में अक्सर सुनने को मिल जाती है.

नाटक में इन कलाकारों ने बांधा समां

रोजिएट हाउस ऐरोसिटी में इस नाटक को देखने आए दर्शकों की तालियों से साफ पता चल रहा था कि वे इस नाटक को कितना पसन्द कर रहे हैं. मोहन यादव, जितेंद्र, जसकीरन चोपड़ा, रवनीत कौर, राहुल, महेश, नीरज, दिनेश, आशीष, दीपक, शिवम, प्रियंका,गीता, अदिता, शुभम, संदीप और आकाश ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया. कुल मिला कर एक अच्छी प्रस्तुति दी गई. यहां जानकारी के लिए बतातें चले कि जब तक नाटक चला लोगों में उत्सुकत बनी रही और नाटक के खत्म होने तक सभी अपनी सीट पर बैठे रहे और तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे.

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

Last Updated : Jan 22, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.