ETV Bharat / state

DU: स्व. जेटली की याद में हुआ कार्यक्रम, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हुए शामिल - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति पर आधारित जिस वैकल्पिक विचारधारा को स्थापित करने के लिए ऊर्जा, क्षमता, तथ्य और तर्कशक्ति तथा संवाद कौशल चाहिए था, वह जेटली जी के पास सहज ही था.

Vice President Shri M. Venkaiah Naidu at the University of Delhi to deliver the First Arun Jaitely Memorial Lecture
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छात्रों और प्रोफेसरों को अरुण जेटली के छात्र जीवन और राजनीतिक जीवन के बारे में एक लेक्चर दिया.

स्व. जेटली की याद में हुआ कार्यक्रम

छात्रों के लिए इंस्पायरिंग रहा वेंकैया नायडू का लेक्चर

लेक्चर अटेंड कर आए प्रोफेसरों और छात्रों से ईटीवी भारत में बात की. छात्रा याशिका ने बताया कि उन्होंने आज का लेक्चर अटेंड किया जो बेहद ही इंस्पायरिंग था. क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारे में वह सब चीजें जानने को मिली जो शायद ही उन्हें पहले से पता था.

  • उप-राष्ट्रपति, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 'प्रथम अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर' के अवसर पर श्री जेटली जी के परिवार के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। pic.twitter.com/rhiytsvvsu

    — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रोफेसरों और प्रिंसिपल ने भी जाना अरुण जेटली के बारे में

छात्र ही नहीं बल्कि प्रोफेसर और कॉलेजों के प्रिंसिपल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति पर आधारित जिस वैकल्पिक विचारधारा को स्थापित करने के लिए ऊर्जा, क्षमता, तथ्य और तर्कशक्ति तथा संवाद कौशल चाहिए था, वह जेटली जी के पास सहज ही था.

  • राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति पर आधारित जिस वैकल्पिक विचारधारा को स्थापित करने के लिए को ऊर्जा, क्षमता, तथ्य और तर्कशक्ति तथा संवाद कौशल चाहिए था, वह जेटली जी के पास सहज ही था। pic.twitter.com/Vx9c38xegB

    — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराष्ट्रपति ने कहा श्री अरुण जेटली जी ने धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रवाद की अवधारणा की जैसी व्याख्या की, उससे ये दोनों वैचारिक अवधारणाएं एक दूसरे की पूरक बन गईं.

  • मुझे और जेटली जी को जब भी राजनीति, सरकारी कामकाज, संसद या किसी भी विषय पर सलाह कि ज़रूरत होती, हम स्वभावत: ही एक दूसरे से राय मशविरा कर लिया करते थे।उनके असामयिक निधन ने व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में एक अपूरणीय रिक्ती छोड़ी है।

    — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छात्रों और प्रोफेसरों को अरुण जेटली के छात्र जीवन और राजनीतिक जीवन के बारे में एक लेक्चर दिया.

स्व. जेटली की याद में हुआ कार्यक्रम

छात्रों के लिए इंस्पायरिंग रहा वेंकैया नायडू का लेक्चर

लेक्चर अटेंड कर आए प्रोफेसरों और छात्रों से ईटीवी भारत में बात की. छात्रा याशिका ने बताया कि उन्होंने आज का लेक्चर अटेंड किया जो बेहद ही इंस्पायरिंग था. क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारे में वह सब चीजें जानने को मिली जो शायद ही उन्हें पहले से पता था.

  • उप-राष्ट्रपति, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 'प्रथम अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर' के अवसर पर श्री जेटली जी के परिवार के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। pic.twitter.com/rhiytsvvsu

    — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रोफेसरों और प्रिंसिपल ने भी जाना अरुण जेटली के बारे में

छात्र ही नहीं बल्कि प्रोफेसर और कॉलेजों के प्रिंसिपल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति पर आधारित जिस वैकल्पिक विचारधारा को स्थापित करने के लिए ऊर्जा, क्षमता, तथ्य और तर्कशक्ति तथा संवाद कौशल चाहिए था, वह जेटली जी के पास सहज ही था.

  • राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति पर आधारित जिस वैकल्पिक विचारधारा को स्थापित करने के लिए को ऊर्जा, क्षमता, तथ्य और तर्कशक्ति तथा संवाद कौशल चाहिए था, वह जेटली जी के पास सहज ही था। pic.twitter.com/Vx9c38xegB

    — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराष्ट्रपति ने कहा श्री अरुण जेटली जी ने धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रवाद की अवधारणा की जैसी व्याख्या की, उससे ये दोनों वैचारिक अवधारणाएं एक दूसरे की पूरक बन गईं.

  • मुझे और जेटली जी को जब भी राजनीति, सरकारी कामकाज, संसद या किसी भी विषय पर सलाह कि ज़रूरत होती, हम स्वभावत: ही एक दूसरे से राय मशविरा कर लिया करते थे।उनके असामयिक निधन ने व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में एक अपूरणीय रिक्ती छोड़ी है।

    — VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली को विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू में छात्रों और प्रोफेसरों को अरुण जेटली के छात्र जीवन और राजनीतिक जीवन के बारे में एक लेक्चर दिया.


Body:छात्रों के लिए इंस्पायरिंग रहा वेंकैया नायडू का लेक्चर
लेक्चर अटेंड कर आए प्रोफेसरों और छात्रों से ईटीवी भारत में बात की, जिसमें से छात्रा याशिका ने बताया कि उन्होंने आज का लेक्चर अटेंड किया जो बेहद ही इंस्पायरिंग था.क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बारे में वह सब चीजें जानने को मिली शायद ही वह उन्हें पहले पता थी. क्योंकि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं, ऐसे में उनके छात्र जीवन से जुड़ी भी कई बातें यहां पर जाने को मिली.

छात्रों ने सुना उपराष्ट्रपति का लेक्चर
छात्रों का कहना था कि यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका था क्योंकि इससे पहले जब उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेक्चर सुना था. उसके बाद आज उपराष्ट्रपति का यह लेक्चर उनके लिए बेहद ही प्रोत्साहित करने वाला था.

प्रोफेसरों और प्रिंसिपल ने भी जाना अरुण जेटली के बारे में
छात्रों ही नहीं बल्कि प्रोफेसर और कॉलेजों के प्रिंसिपल नहीं भी ऐसी लेक्चर को अटेंड किया. जिसमें से रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल ने ईटीवी भारत को बताया कि यह लेक्चर बेहद ही अच्छा था. क्योंकि इसमें अरुण जेटली के छात्र जीवन के साथ-साथ उनके राजनीतिक जीवन के बारे में भी महत्वपूर्ण बातों को जानने को मिला.

राजनीति से जुड़ा लगा छात्राओं को लेक्चर
वही लेक्चर अटेंड करने आई LSR कॉलेज की छात्रा आकांक्षा ने बताया कि लेक्चर थोड़ा राजनीतिक था, क्योंकि उसमें सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताया गया लेकिन इन योजनाओं के जरिए सरकार क्या कुछ कर रही है वह गहराई से जानकारी नहीं दी गई.


Conclusion:छात्रों के लिए रहा इंस्पायरिंग लेक्चर
इसके साथ ही रामजस कॉलेज की प्रोग्राम ऑफिसर रंजना दिक्षित ने भी यह लेक्चर अटेंड किया. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि यह लेक्चर छात्रों के लिए बेहद ही इंस्पायरिंग था. क्योंकि अरुण जेटली की जी के एक छात्र जीवन से लेकर राजनीतिक जीवन तक के सफर के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई.

note: इसकी वीडियो और फोटो रेप से भेजी हैं
Last Updated : Oct 29, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.