नई दिल्ली: लंबे लॉकडाउन के बाद राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4 के दौरान कई रियायतें दी गई है. जिससे स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की गई हैं. हालांकि छूट मिलने के शुरुआती दिनों में दिल्ली में लोगों की संख्या सड़कों पर कम दिखाई दी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में मां आनंदमयी मार्ग पर लोगों की अच्छी खासी आवाजाही देखी जा रही है.
आम दिनों में लगा रहता था गाड़ियों का तांता
मां आनंदमयी मार्ग एमबी रोड से शुरू होकर ओखला होते हुए कालकाजी मंदिर को जाता है. मां आनंदमई मार्ग ओखला मोड़ (MB रोड) से शुरू होकर ओखला इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए कालकाजी मंदिर को जाता है. आम दिनों में इस सड़क पर गाड़ियों का ताता लगा रहता है. दरअसल ओखला में जो कंपनियां, ऑफिस हैं. वहां काम करने वाले लोग इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं.
धीरे-धीरे सामान्य हो रही है जिंदगी
वहीं लॉकडाउन 4 के बाद मिली रही रियायत के बाद इस सड़क पर अब धीरे-धीरे लोगों की आवाजाही बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि ओखला इलाके में स्थित अभी बहुत सी कंपनियां नहीं खुल पा रही हैं. दरअसल उनके सामने लॉकडाउन की वजह से कई समस्याएं खड़ी हुई हैं. बरहाल मां आनंदमयी मार्ग पर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन स्थिति सामान्य के तरफ बढ़ रही है.
राजधानी दिल्ली में तकरीबन 2 महीने के लॉकडाउन के बाद कई प्रकार की रियायत दी गई है. जिसके बाद अब यहां लोग अपनी काम करते हुए नजर आ रहे हैं और स्थिति सामान्य के तरफ बढ़ रही है. लेकिन अभी आम दिनों जैसी रंगत दिल्ली में दिखाई नहीं दे रही हैं.