ETV Bharat / state

29 जून से 29 सितंबर तक चलेगा वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव - श्री गोधाम पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास

29 जून से 29 सितंबर तक वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव का आयोजन पीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के दिन सुंदर कांड पाठ किया जायेगा.

्
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: श्री गोधाम पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास द्वारा गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज के सानिध्य में 29 जून से 29 सितंबर तक वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव का आयोजन पीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में किया जा रहा है. संगठन के चेयरमैन राकेश बिंदल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग और केंद्रीय सचिव आलोक सिंघल ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन गोमहिमा संतवाणी सत्संग, दिव्य गोपूजन अर्चन एवं आरती, भगवान नर्मदेश्वर का रूद्राभिषेक और भगवान शालिग्राम का पूजन अर्चन किया जायेगा.

तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा. 11 से 17 जुलाई तक राधाकृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा होगा. 24 से 30 जुलाई तक गोपालनंदजी सरस्वती द्वारा गोकृपा कथा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 6 से 12 अगस्त तक विट्ठलकृष्ण जी शिवमहापुराण की कथा सुनाएंगे. महोत्सव के दौरान 21 से 29 अगस्त तक राम कथा, एक से तीन सितंबर तक भक्तमाल कथा, 9 से 13 सितंबर तक हनुमंत चरित्र मानस सुंदर कांड कथा और 24 से 28 सितंबर तक गोभक्तमाल कथा का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Devshayani Ekadashi 2023 : देवशयनी एकादशी से 5 महीने के लिए बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य, ये हैं प्रमुख कारण

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान रक्षाबंधन के दिन सुंदर कांड पाठ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन समृद्धि संगोष्ठी कीर्तन, गणेश चतुर्थी के दिन मेरा राम मेरा राष्ट्र, राधा अष्टमी के दिन भजन संध्या, अनंत चतुर्दशी के दिन हरियाली तीज और चातुर्मास पूर्णाहुति 30 सितंबर के दिन श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. तीनों पदाधिकारियों ने बताया कि गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज द्वारा श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में 5 राज्यों में स्थित 64 से ज्यादा गोशालाओं के माध्यम से 1,52,000 गोवंश की रक्षा का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

पिछले 30 वर्षों से यहां अनवरत वेदलक्षणा गोवंश के संरक्षण, संपोषण, संवर्धन, पंचगव्य परिष्करण एवं विनियोग व गोमहिमा के पुनः प्रतिष्ठापन के महनीय कार्य में जुटा है. श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास दिल्ली-एनसीआर शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन डॉ वीरेंद्र कुमार गर्ग की अध्यक्षता में पिछले वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान किया गया था. वर्तमान में सुभाष अग्रवाल मुख्य संरक्षक, राकेश बिंदल चेयरमैन, एसएन बंसल वरिष्ठ वाइस चेयरमैन, रामगोपाल गोयल वाइस चेयरमैन, नरेश गोयल महामंत्री, हरिओम तायल कोषाध्यक्ष के रूप में गोसेवा में लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः Horoscope Weekly : अपनी राशि के अनुसार विस्तार से जानिए साप्ताहिक राशिफल

नई दिल्ली: श्री गोधाम पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास द्वारा गोऋषि स्वामी दत्त शरणानंद जी महाराज के सानिध्य में 29 जून से 29 सितंबर तक वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव का आयोजन पीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में किया जा रहा है. संगठन के चेयरमैन राकेश बिंदल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग और केंद्रीय सचिव आलोक सिंघल ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन गोमहिमा संतवाणी सत्संग, दिव्य गोपूजन अर्चन एवं आरती, भगवान नर्मदेश्वर का रूद्राभिषेक और भगवान शालिग्राम का पूजन अर्चन किया जायेगा.

तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा. 11 से 17 जुलाई तक राधाकृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा होगा. 24 से 30 जुलाई तक गोपालनंदजी सरस्वती द्वारा गोकृपा कथा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 6 से 12 अगस्त तक विट्ठलकृष्ण जी शिवमहापुराण की कथा सुनाएंगे. महोत्सव के दौरान 21 से 29 अगस्त तक राम कथा, एक से तीन सितंबर तक भक्तमाल कथा, 9 से 13 सितंबर तक हनुमंत चरित्र मानस सुंदर कांड कथा और 24 से 28 सितंबर तक गोभक्तमाल कथा का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Devshayani Ekadashi 2023 : देवशयनी एकादशी से 5 महीने के लिए बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य, ये हैं प्रमुख कारण

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान रक्षाबंधन के दिन सुंदर कांड पाठ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन समृद्धि संगोष्ठी कीर्तन, गणेश चतुर्थी के दिन मेरा राम मेरा राष्ट्र, राधा अष्टमी के दिन भजन संध्या, अनंत चतुर्दशी के दिन हरियाली तीज और चातुर्मास पूर्णाहुति 30 सितंबर के दिन श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. तीनों पदाधिकारियों ने बताया कि गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज द्वारा श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में 5 राज्यों में स्थित 64 से ज्यादा गोशालाओं के माध्यम से 1,52,000 गोवंश की रक्षा का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

पिछले 30 वर्षों से यहां अनवरत वेदलक्षणा गोवंश के संरक्षण, संपोषण, संवर्धन, पंचगव्य परिष्करण एवं विनियोग व गोमहिमा के पुनः प्रतिष्ठापन के महनीय कार्य में जुटा है. श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास दिल्ली-एनसीआर शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन डॉ वीरेंद्र कुमार गर्ग की अध्यक्षता में पिछले वर्ष 2022 में दिल्ली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान किया गया था. वर्तमान में सुभाष अग्रवाल मुख्य संरक्षक, राकेश बिंदल चेयरमैन, एसएन बंसल वरिष्ठ वाइस चेयरमैन, रामगोपाल गोयल वाइस चेयरमैन, नरेश गोयल महामंत्री, हरिओम तायल कोषाध्यक्ष के रूप में गोसेवा में लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः Horoscope Weekly : अपनी राशि के अनुसार विस्तार से जानिए साप्ताहिक राशिफल

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.