ETV Bharat / state

दिल्ली BJP कार्यालय का माहौल बदलने के लिए अब वास्तु का सहारा - विधानसभा चुनाव

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड समेत चंद कार्यालय कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं होता है. पार्टी कार्यालय के मुख्य कॉन्फ्रेंस हॉल में वास्तु शास्त्र का सहारा लेकर उसे रूप देने की योजना बनाई गई है ताकि आने वाले समय में पार्टी को अच्छे नतीजे सामने आए.

Vastu's support now to change the atmosphere of BJP office
दिल्ली बीजेपी कार्यालय का माहौल बदलने के लिए अब वास्तु का सहारा
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:20 AM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब दिल्ली बीजेपी कार्यालय का माहौल भी बदल गया है. पहले देर शाम तक कार्यालय में चेहरा चमकाने वाले नेता डटे रहते थे. कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती थी. अब कभी कभार ही नेता व कार्यकर्ता कार्यालय आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल को नया रूप देने की योजना तैयार की गई है.

दिल्ली बीजेपी कार्यालय का माहौल बदलने के लिए अब वास्तु का सहारा



वास्तु के हिसाब से बदलाव

खास बात यह है कि कॉन्फ्रेंस हॉल के जीर्णोद्धार में वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा. कॉन्फ्रेंस हॉल में जहां पर पहले मंच बना होता था, पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता वहां बैठ कर संबोधित करते थे. अब वह स्थान श्रोताओं के लिए होगा. जिस जगह श्रोता बैठते थे वहां पर मंच बनाया जाएगा.

इसके साथ ही नेताओं का प्रवेश द्वार भी बदल जाएगा. अब देखना है कि वास्तु के हिसाब से बदलाव का पार्टी के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शायद नेताओं की आपसी लड़ाई पर इस टोटके का कुछ असर पड़े.


बड़े पैमाने पर की गई थी तैयारी

विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले पार्टी कार्यालय में एयर कंडीशन टेंट लगाए गए थे. वहीं पर अलग-अलग मोर्चों की बैठकें होती थी. विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाती थी. चुनाव नतीजे जिस तरह के आए, उसके बाद बीजेपी कार्यालय में मायूसी छा गई.

कार्यालय में इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड समेत चंद कार्यालय कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं होता है. पार्टी कार्यालय के मुख्य कॉन्फ्रेंस हॉल में वास्तु शास्त्र का सहारा लेकर उसे रूप देने की योजना बनाई गई है ताकि आने वाले समय में पार्टी को अच्छे नतीजे सामने आए.



बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरी बीजेपी को 70 में से सिर्फ 8 सीटें मिली थी. पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बार दिल्ली में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब पार्टी के पदाधिकारियों की फेरबदल के साथ ही पार्टी कार्यालय को भी कुछ अलग रूप देने की कोशिश की जा रही है.

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब दिल्ली बीजेपी कार्यालय का माहौल भी बदल गया है. पहले देर शाम तक कार्यालय में चेहरा चमकाने वाले नेता डटे रहते थे. कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती थी. अब कभी कभार ही नेता व कार्यकर्ता कार्यालय आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल को नया रूप देने की योजना तैयार की गई है.

दिल्ली बीजेपी कार्यालय का माहौल बदलने के लिए अब वास्तु का सहारा



वास्तु के हिसाब से बदलाव

खास बात यह है कि कॉन्फ्रेंस हॉल के जीर्णोद्धार में वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा. कॉन्फ्रेंस हॉल में जहां पर पहले मंच बना होता था, पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता वहां बैठ कर संबोधित करते थे. अब वह स्थान श्रोताओं के लिए होगा. जिस जगह श्रोता बैठते थे वहां पर मंच बनाया जाएगा.

इसके साथ ही नेताओं का प्रवेश द्वार भी बदल जाएगा. अब देखना है कि वास्तु के हिसाब से बदलाव का पार्टी के प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शायद नेताओं की आपसी लड़ाई पर इस टोटके का कुछ असर पड़े.


बड़े पैमाने पर की गई थी तैयारी

विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले पार्टी कार्यालय में एयर कंडीशन टेंट लगाए गए थे. वहीं पर अलग-अलग मोर्चों की बैठकें होती थी. विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाती थी. चुनाव नतीजे जिस तरह के आए, उसके बाद बीजेपी कार्यालय में मायूसी छा गई.

कार्यालय में इन दिनों सिक्योरिटी गार्ड समेत चंद कार्यालय कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं होता है. पार्टी कार्यालय के मुख्य कॉन्फ्रेंस हॉल में वास्तु शास्त्र का सहारा लेकर उसे रूप देने की योजना बनाई गई है ताकि आने वाले समय में पार्टी को अच्छे नतीजे सामने आए.



बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरी बीजेपी को 70 में से सिर्फ 8 सीटें मिली थी. पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बार दिल्ली में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब पार्टी के पदाधिकारियों की फेरबदल के साथ ही पार्टी कार्यालय को भी कुछ अलग रूप देने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.