ETV Bharat / state

गंदगी भारत छोड़ोः वसंत कुंज पार्षद मनोज महलावत ने कराई सफाई - पार्षद मनोज महलावत सफाई अभियान

वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत के द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत जेजे बंधु के बाहर पीडब्लूडी के सड़कों पर परे मलवे को उठवाया और सफाई कराई. जिसमें एसडीएमसी के सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

vasant kunj councilor manoj mahlawat cleaning his ward
पार्षद मनोज महलावत सफाई
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्लीः गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने पीडब्ल्यूडी के सड़कों की सफाई करवाई. साथ ही लोगों से अपील की है कि आने वाले दीवाली को देखते हुए, अपने घरों के साथ-साथ आस-पास की सड़कों को भी साफ करें. बता दें कि गंदगी भारत छोड़ो अभियान का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था, जिसके बाद से बीजेपी के नेता और प्रतिनिधि अपने अपने इलाके में इसे जोर शोर से चला रहे हैं.

वसंत कुंज पार्षद मनोज महलावत ने कराई सफाई

बता दें कि पिछले काफी समय से पीडब्ल्यूडी ने इलाके में पाइप लाइन का काम किया था और सड़क पर मलबे को छोर दिया था. जिसे आज गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत हटाया गया. वहीं इस नेक काम की स्थानीय निवासियों ने सराहना भी की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में भाग लिया.

वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत इस अभियान को एक कदम आगे चला रहे हैं. वे अपने अधिकार क्षेत्र के अलावा दूसरे विभाग के जगहों को भी साफ करा रहे हैं. उनका मकसद है वार्ड को गंदगी मुक्त करना. चाहे वो उनके क्षेत्राधिकार में आता हो या दूसरे के. मनोज महलावत सफाई अभियान के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

नई दिल्लीः गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने पीडब्ल्यूडी के सड़कों की सफाई करवाई. साथ ही लोगों से अपील की है कि आने वाले दीवाली को देखते हुए, अपने घरों के साथ-साथ आस-पास की सड़कों को भी साफ करें. बता दें कि गंदगी भारत छोड़ो अभियान का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था, जिसके बाद से बीजेपी के नेता और प्रतिनिधि अपने अपने इलाके में इसे जोर शोर से चला रहे हैं.

वसंत कुंज पार्षद मनोज महलावत ने कराई सफाई

बता दें कि पिछले काफी समय से पीडब्ल्यूडी ने इलाके में पाइप लाइन का काम किया था और सड़क पर मलबे को छोर दिया था. जिसे आज गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत हटाया गया. वहीं इस नेक काम की स्थानीय निवासियों ने सराहना भी की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में भाग लिया.

वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत इस अभियान को एक कदम आगे चला रहे हैं. वे अपने अधिकार क्षेत्र के अलावा दूसरे विभाग के जगहों को भी साफ करा रहे हैं. उनका मकसद है वार्ड को गंदगी मुक्त करना. चाहे वो उनके क्षेत्राधिकार में आता हो या दूसरे के. मनोज महलावत सफाई अभियान के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.