नई दिल्ली : वर्तमान समय में आयु वर्ग की पात्रता के अनुसार, दिल्ली में कुल डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. लेकिन इनमें से अब तक सिर्फ 95,18,884 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी है. तीसरी कोरोना लहर की आशंका को देखते हुए यह आंकड़ा ज्यादा नहीं कहा जा सकता और न ही ज्यादा है मौजूदा समय में वैक्सीनेशन की रफ्तार.
बीते दिन दिल्ली में सिर्फ 63,406 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई. आपको बता दें कि जुलाई के शुरुआती हफ्ते में यह आंकड़ा हर दिन दो लाख को पार कर रहा था, लेकिन उसके बाद वैक्सीन के स्टॉक में कमी आती गई और उसी के साथ कम होता गया हर दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा. दिल्ली में अभी कुल 3,11,050 डोज वैक्सीन का ही स्टॉक है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले, 1 मरीज की मौत
वैक्सीन के इस स्टॉक में 2,45,590 डोज को-वैक्सीन और 65,460 डोज Covishield है. यह स्टॉक तब है, जबकि बीते लगातार दो दिनों में दिल्ली को केंद्र की तरफ से Vaccine की सप्लाई मिली है. 21 जुलाई को दिल्ली को 70 हजार डोज Co-Vaccine मिली है, वहीं 20 जुलाई को 85,810 डोज कोविशील्ड की सप्लाई मिली थी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: कोरोना वैक्सीन वाली नाव लेकर यमुना खादर पहुंचे गौतम गंभीर
स्टॉक में वैक्सीन की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 31 जुलाई तक कोविशील्ड की सिर्फ दूसरी डोज ही लगाई जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि 18-44 आयु वर्ग में बड़ी संख्या उन लोगों की है, जिन्होंने पहली डोज ले ली है और उनकी दूसरी डोज का समय पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री V K सिंह ने वैक्सीन कैरियर वैन को दिखाई हरी झंडी
आपको बता दें कि दिल्ली में पहले से ही को-वैक्सीन के स्टॉक से सिर्फ 20 फ़ीसदी वैक्सीन ही पहले डोज के लिए इस्तेमाल की जा रही है.