नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर वैक्सीन (Vaccine Shortage in Delhi) की कमी की खबर सामने आ रही है, जिससे राजधानी दिल्ली में टीकाकरण (Delhi Vaccination) की रफ्तार पर फिर से ब्रेक लग सकता है. वैक्सीन की कमी के कारण 18+ वाले सेंटर्स फिर से बंद होने लगे हैं.
वहीं इस मुद्दे पर एक बार फिर से दिल्ली में रानीतिक आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल सकते हैं, जबकि AAP प्रवक्ता आतिशी एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमलावर दिख रही हैं.
दरअसल कोविड वैक्सीन की किल्लत के कारण आज दिल्ली के 130 वैक्सीनेशन साइट्स पर 18+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं पाएगा. वहीं गुरुवार को कुछ और वैक्सीनेशन साइट्स भी बंद करने पड़ सकते हैं मंगलवार को AAP प्रवक्ता आतिशी ने बताया था कि, दिल्ली में युवाओं के लिए को-वैक्सीन और कोविशील्ड का स्टॉक सिर्फ एक दिन के लिए ही बचा है. सोमवार तक 102 सेंटर्स की 194 साइट्स में 18+ का वैक्सीनेशन (18+ Vaccination) हो रहा था.
64 साइट्स में ही 18+ का वैक्सीनेशन
वहीं टीके की किल्लत के कारण अब सिर्फ 36 सेंटर्स की 64 साइट्स में ही 18+ का वैक्सीनेशन हो पाएगा. बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर 45+ की भी भागीदारी बढ़ रही है और इस आयु वर्ग के 50 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन युवाओं के लिए अब फिर से वैक्सीन की किल्लत (Vaccine shortage) हो गई है.
केंद्र सरकार से क्सीन सप्लाई की अपील
दिल्ली सरकार केंद्र से लगातार वैक्सीन सप्लाई की अपील कर रही है. अभी कुल 626 सेंटर्स की 784 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. 14 जून को पूरी दिल्ली में 60,734 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें पहली डोज 40,023 लोगों को और दूसरी डोज 20,711 लोगों को लगाई गई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 61,50,931 हो गया है.