ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया दिल्ली जल बोर्ड में 3,237 करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच कराने की मांग - Delhi bjp president virendra sachdeva

BJP demands CBI investigation बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा एक नया घोटाला करने का आरोप लगाया है. केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जल घोटाला किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 8:58 PM IST

आप पर दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली की सरकार पर काबिज आम आदमी पार्टी पर भाजपा ने एक नया आरोप लगाया है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3,237 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी ने पानी घोटाला के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहाराया. भाजपा ने सीएम केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का आरोप: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजिन किया. दोनों नेताओं ने दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3,237 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर करते हुए पानी घोटाला के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहाराया. लेखी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पानी-पानी कर दिया. उन्होंने सीएम केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

उन्होंने कहा कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराएंगे तो दिल्ली के उपराज्यपाल से इस घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जाएगी. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गयी है, इसके बावजूद 70 हजार करोड़ रुपए का घाटा दिखाया जा रहा है, यह कैसी दुकानदारी है? अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में पानी घोटाले के लिए जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी के अस्पताल घोटाले की जांच रिपोर्ट एलजी को भेजी, की पद से तुरंत सस्पेंड करने की मांग

जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताएं: मिनाक्षी लेखी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार नए-नए तरीके से घोटाले कर रही है. दिल्ली की जनता पहले से केजरीवाल सरकार का शराब घोटाले, शीशमहल घोटाला, बिजली बिल घोटाला, स्कूल के कमरे निर्माण घोटाला, ट्रांसपोर्ट घोटाला, विज्ञापना घोटाला, जेल घोटाला समेत कई घोटाले देख चुकी है. अब दिल्ली जल बोर्ड घोटाला उनके सामने नया आया है. दिल्ली जल बोर्ड के बैंक एकाउंट के स्टेटमेंट एवं वित्तीय रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लेखी ने कहा कि वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच दिल्ली जल बोर्ड ने वित्तीय खर्च के बारे में कई जानकारियां छिपायी हैं. वर्ष 2017-18 के बाद से दिल्ली जल बोर्ड के एकाउंट का डिटेल डिक्लरेशन भी सही ढंग से नहीं किया गया है और दिल्ली जल बोर्ड में इसी तरह के कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी है।

ये भी पढ़ें: मैं जेल जाने व फर्जी केस से नहीं डरता...मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: संजय सिंह

आप पर दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली की सरकार पर काबिज आम आदमी पार्टी पर भाजपा ने एक नया आरोप लगाया है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3,237 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी ने पानी घोटाला के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहाराया. भाजपा ने सीएम केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का आरोप: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजिन किया. दोनों नेताओं ने दिल्ली जल बोर्ड में लगभग 3,237 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर करते हुए पानी घोटाला के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहाराया. लेखी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को पानी-पानी कर दिया. उन्होंने सीएम केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

उन्होंने कहा कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराएंगे तो दिल्ली के उपराज्यपाल से इस घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जाएगी. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गयी है, इसके बावजूद 70 हजार करोड़ रुपए का घाटा दिखाया जा रहा है, यह कैसी दुकानदारी है? अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में पानी घोटाले के लिए जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी के अस्पताल घोटाले की जांच रिपोर्ट एलजी को भेजी, की पद से तुरंत सस्पेंड करने की मांग

जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताएं: मिनाक्षी लेखी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार नए-नए तरीके से घोटाले कर रही है. दिल्ली की जनता पहले से केजरीवाल सरकार का शराब घोटाले, शीशमहल घोटाला, बिजली बिल घोटाला, स्कूल के कमरे निर्माण घोटाला, ट्रांसपोर्ट घोटाला, विज्ञापना घोटाला, जेल घोटाला समेत कई घोटाले देख चुकी है. अब दिल्ली जल बोर्ड घोटाला उनके सामने नया आया है. दिल्ली जल बोर्ड के बैंक एकाउंट के स्टेटमेंट एवं वित्तीय रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लेखी ने कहा कि वर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच दिल्ली जल बोर्ड ने वित्तीय खर्च के बारे में कई जानकारियां छिपायी हैं. वर्ष 2017-18 के बाद से दिल्ली जल बोर्ड के एकाउंट का डिटेल डिक्लरेशन भी सही ढंग से नहीं किया गया है और दिल्ली जल बोर्ड में इसी तरह के कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आयी है।

ये भी पढ़ें: मैं जेल जाने व फर्जी केस से नहीं डरता...मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: संजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.