नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हर दिन सियासी हलचल और घोषणाओं की राजनीति जोर पकड़ती जा रही है. बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में प्रचार के मद्देनजर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीते 5 दिन में दिल्ली में बीजेपी द्वारा 400 बड़े कार्यक्रम, रचुनाव प्रचार में समर्थन जुटाने के लिए किए गए हैं. इन सब के बीच बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में बेहद महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजधानी दिल्ली रिडेवलपमेंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने 'जहां झुग्गी वही मकान योजना' के तहत 10 लाख लोगों को सीधे तौर पर अपने पक्के मकान देने की घोषणा की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय ग्रामीण शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, बीते दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कालकाजी के अंदर 500 झुग्गी वासियों को पक्के मकान की चाबी दी गई थी. प्रधानमंत्री के द्वारा चाबी दिए जाने के बाद अन्य लोगों को भी पक्के मकान की चाबी दी गई और 3024 परिवारों को केंद्र सरकार की योजना के तहत पक्के मकान देकर वहां बसाया गया. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत लोगों को ऐसे मकान दिए गए जो ना सिर्फ काफी अच्छे हैं बल्कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इन फ्लैट के अंदर सेपरेट किचन, बेडरूम और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है जो इन परिवारों के सामाजिक स्तर को सुधारने में मददगार सिद्ध होगी.
उन्होंने कहा कि, 'जहां झुग्गी वही मकान योजना' के तहत कालकाजी के अलावा अन्य इलाकों को भी केंद्र सरकार की योजना के तहत डेवलप किया जाएगा, जहां पर लोगों को पक्के और अच्छी क्वालिटी के मकान बनाकर दिए जाएंगे. सभी जगहों पर फ्लैट बनाने का काम तेजी से चल रहा है और कई जगह तक तो काम 90 प्रतिशत तक पूरा भी हो गया है. जेलर वाला बाग में फ्लैट्स बनाने के प्रोजेक्ट्स को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं. केंद्र सरकार लगातार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आगे कहा कि, दिल्ली की आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार 1.67 करोड़ थी. इसके बाद दिल्ली की जनसंख्या काफी बढ़ी है. एक अनुमान के अनुसार अब जब अगली जनगणना होगी तो दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक ही होगी. दिल्ली के विकास को लेकर केंद्र की 3 अलग-अलग योजनाएं अभी लागू हैं जिसके तहत दिल्ली के रीडेवलपमेंट को लेकर काम किया जा रहा है. इसमें 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना के तहत 10 लाख लाभार्थी होंगे. कुछ आंकड़े मैनिफेस्टो में भी दिए गए हैं. दिल्ली के अंदर डीडीए में कॉलोनियों में रिकंस्ट्रक्शन के साथ ही डेवलपमेंट का काम भी जारी है. पीएम उदय योजना के तहत इससे दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा और लैंड पूलिंग से सीधे तौर पर 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे. यानी दिल्ली में कुल 1 करोड़ 35 लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा.
वर्तमान समय में दिल्ली के अंदर कुल 675 छोटे बड़े क्लस्टर है जिसमें से 376 कलस्टर्स या फिर 172 हजार हाउस होल्ड्स, डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर है. इसमें से 210 क्लस्टर में रह रहे लोगों को पक्का मकान देने के मद्देनजर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरवा कर काम पूरा कर लिया गया है. दिल्ली सरकार के विभाग DUSIB के अंतर्गत आने वाले क्लस्टर्स में भी इसी तरह से फॉर्म भरवा कर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. अगर दिल्ली सरकार इसे पूरा नहीं कर सकती तो फिर केंद्र सरकार इसे पूरा करेगी. इसके लिए अब और इंतजार नहीं किया जाएगा. एमसीडी चुनाव के बाद तेजी के साथ इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-चुनावी बदजुबानी: चुनाव प्रचार में दिल्ली का नमूना, छोटा रिचार्ज, रावण, सद्दाम...
उन्होंने यह भी कहा कि डीडी एक्ट को हम जल्द ही संसद में लेकर जाएंगे और इसमें बदलाव करके लैंड पूलिंग का काम और भी तेजी से पूरा किया जायेगा. इस काम को हम एमसीडी चुनाव के बाद करेंगे. एक अनुमान के अनुसार 2040 तक दिल्ली की आबादी 3 करोड़ होगी जिसे देखते हुए यह काम करने की जरूरत है. हाउसिंग को लेकर जरूरत के अनुसार FAR को बढ़ाकर 200 कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने 'जहां झुग्गी वहां मकान योजना' को लागू होने में भी देरी की. दिल्ली की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुल 1 करोड़ 22 लाख आवास बनाने का काम चल रहा है. DUSIB के अधीन 293 कलस्टर में अब केंद्र सरकार खुद आगे बढ़कर यहां काम शुरू कराएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप