ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनी: अब रजिस्ट्री पर सियासत, BJP के दावे पर AAP का अविश्वास

संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा जब रजिस्ट्री करनी ही है, तो सीधे तौर पर रजिस्ट्री ही क्यों नहीं करते. उन्होंने अपने अंदाज में इस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वेबसाइट के जरिए किसी को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल जाए, फिर तो हम भी एक वेबसाइट बनवाकर ताजमहल और लाल किला उनके नाम कर देते हैं.

भाजपा के दावे पर 'आप' का अविश्वास
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 7:28 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने यूं तो अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की घोषणा कर दी है, लेकिन अब भी इस पर सियासत जारी है.

भाजपा के दावे पर 'आप' का अविश्वास

AAP ने मनाया धोखा दिवस

इसी क्रम में बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया था कि उन्हें खबर मिली है कि केंद्र सरकार सीधे तौर पर अनाधिकृत कॉलोनियों को रजिस्ट्री देने की जगह डीडीए द्वारा एक वेबसाइट बनवा रही है और उसके जरिए लोगों को महज एक नंबर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को लेकर शनिवार को दिल्ली भर में बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ धोखा दिवस मनाया.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के मुद्दे पर लोगों को धोखा दे रही है. लेकिन बीजेपी का कहना है कि केंद्र सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

मीनाक्षी लेखी ने AAP पर उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर ईटीवी भारत ने नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से सवाल किया तो उनका कहना था कि डीडीए की वेबसाइट के जरिए कंप्यूटर का एक नंबर देना भी रजिस्ट्री की एक प्रक्रिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा मनाया जा रहे धोखा दिवस को लेकर भी सवाल उठाया.

संजय सिंह का पलटवार

मीनाक्षी लेखी के जवाबों पर जब हमने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से प्रतिक्रिया ली, तो उनका कहना था कि जब रजिस्ट्री करनी ही है, तो सीधे तौर पर रजिस्ट्री ही क्यों नहीं करते. उन्होंने अपने अंदाज में इस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वेबसाइट के जरिए किसी को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल जाए, फिर तो हम भी एक वेबसाइट बनवाकर ताजमहल और लाल किला उनके नाम कर देते हैं.

बता दें कि दिल्ली की चुनावी शुरुआत से ही हर 5 साल बाद मुद्दा बनने वाली अनाधिकृत कॉलोनियां इस बार भी मुद्दा बनती दिख रही हैं.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने यूं तो अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की घोषणा कर दी है, लेकिन अब भी इस पर सियासत जारी है.

भाजपा के दावे पर 'आप' का अविश्वास

AAP ने मनाया धोखा दिवस

इसी क्रम में बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया था कि उन्हें खबर मिली है कि केंद्र सरकार सीधे तौर पर अनाधिकृत कॉलोनियों को रजिस्ट्री देने की जगह डीडीए द्वारा एक वेबसाइट बनवा रही है और उसके जरिए लोगों को महज एक नंबर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को लेकर शनिवार को दिल्ली भर में बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ धोखा दिवस मनाया.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के मुद्दे पर लोगों को धोखा दे रही है. लेकिन बीजेपी का कहना है कि केंद्र सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

मीनाक्षी लेखी ने AAP पर उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर ईटीवी भारत ने नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी से सवाल किया तो उनका कहना था कि डीडीए की वेबसाइट के जरिए कंप्यूटर का एक नंबर देना भी रजिस्ट्री की एक प्रक्रिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा मनाया जा रहे धोखा दिवस को लेकर भी सवाल उठाया.

संजय सिंह का पलटवार

मीनाक्षी लेखी के जवाबों पर जब हमने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से प्रतिक्रिया ली, तो उनका कहना था कि जब रजिस्ट्री करनी ही है, तो सीधे तौर पर रजिस्ट्री ही क्यों नहीं करते. उन्होंने अपने अंदाज में इस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वेबसाइट के जरिए किसी को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल जाए, फिर तो हम भी एक वेबसाइट बनवाकर ताजमहल और लाल किला उनके नाम कर देते हैं.

बता दें कि दिल्ली की चुनावी शुरुआत से ही हर 5 साल बाद मुद्दा बनने वाली अनाधिकृत कॉलोनियां इस बार भी मुद्दा बनती दिख रही हैं.

Intro:केंद्र सरकार ने यूं तो अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की घोषणा कर दी है, लेकिन अब भी इस पर सियासत जारी है. हालांकि अब राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप रजिस्ट्री को लेकर हो रहे हैं.


Body:नई दिल्ली: बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया था कि उन्हें खबर मिली है कि केंद्र सरकार सीधे तौर पर अनधिकृत कॉलोनियों को रजिस्ट्री देने की जगह डीडीए द्वारा एक वेबसाइट बनवा रही है और उसके जरिए लोगों को महज एक नंबर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को लेकर शनिवार को दिल्ली भर में भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ धोखा दिवस मनाया.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा भी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के मुद्दे पर लोगों को धोखा दे रही है. लेकिन भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार और भाजपा अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

आम आदमी पार्टी के आरोपों को लेकर ईटीवी भारत ने नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी से सवाल किया. उनका कहना था कि डीडीए की वेबसाइट के जरिए कंप्यूटर का एक नंबर देना भी रजिस्ट्री की एक प्रक्रिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा मनाया जा रहे धोखा दिवस को लेकर भी सवाल उठाया.

मीनाक्षी लेखी के जवाबों पर जब हमने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से प्रतिक्रिया ली, तो उनका कहना था कि जब रजिस्ट्री करनी ही है, तो सीधे तौर पर रजिस्ट्री ही क्यों नहीं करते. उन्होंने अपने अंदाज में इस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वेबसाइट के जरिए किसी को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल जाए, फिर तो हम भी एक वेबसाइट बनवाकर ताजमहल लाल और लाल किला उनके नाम कर देते हैं.


Conclusion:दिल्ली की चुनावी शुरुआत से ही हर 5 साल बाद मुद्दा बनने वाली अनधिकृत कॉलोनियां इस बार भी मुद्दा बनती दिख रही हैं. देखने वाली बात होगी कि इसबार चुनाव में मुद्दा अनधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री ही होती है या फिर रजिस्ट्री के बाद इसके श्रेय की होड़.
Last Updated : Nov 17, 2019, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.