नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आज दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश करेगी. स्पेशल सेल एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत की कोर्ट में करीब दो बजे उमर खालिद को पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी.
बता दें कि उमर खालिद को 13 सितंबर को करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने रात 11 बजे गिरफ्तार किया था. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस साल फरवरी महीने में हुए दंगों के मामले में दर्ज एफआईआर में उमर खालिद का नाम है. स्पेशल सेल के मुताबिक उमर खालिद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन के पहले बाकी आरोपियों के साथ दिल्ली में दंगों की साजिश रची थी.
उमर खालिद के साथ और कौन-कौन हैं आरोपी
बता दें कि दिल्ली हिंसा में साजिश रचने के मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप दर्ज किया गया है. उनमें शरजील इमाम, पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता देवांगन कलीता, नताशा नरवाल, जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र आसिफ इकबाल तान्हा, गुलफिशा फातिमा, पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां, सफूरा जरगर, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, ताहिर हुसैन, खालिद सैफी और उमर खालिद के नाम शामिल है.
बता दें कि दिल्ली दंगों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और काफी लोग घायल हुए थे.