नई दिल्ली: रोहित शेखर हत्याकांड को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम उनकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर चुकी है. इसे लेकर जब ईटीवी भारत ने रोहित की मां उज्ज्वला से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, क्राइम ब्रांच के पास काफी साक्ष्य हैं और सच सामने आ रहा है.
उज्ज्वला ने कहा कि अपूर्वा पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर चुकी है. अगर ये अपराध सिद्ध होता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
अपूर्वा ने उज्ज्वला से कही थी ये बात
उन्होंने बताया कि रोहित की मौत के बाद उसकी अस्थियां विसर्जित करने वो अपूर्वा के साथ हरिद्वार गई थीं. उस दौरान अपूर्वा बेहद दुखी दिख रही थी और उसने रास्ते में कहा कि उसकी जिंदगी में अब कुछ भी नहीं बचा है. उसने उज्ज्वला से कहा कि " मां अब आप ही मेरा सहारा हैं. अब मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है कि यहां रहकर आपकी सेवा करुं". उज्ज्वला ने कहा कि ये सब सुनकर उन्हें भी ऐसा नहीं लगा कि रोहित की हत्या अपूर्वा ने की होगी.
संपत्ति को लेकर भी रखी बात
उज्ज्वला शर्मा ने बताया कि अभी प्रॉपर्टी उनके पास है. उनके जीते जी ये प्रॉपर्टी किसी को भी नहीं मिलने वाली थी. ऐसे में इस बात का सवाल नहीं उठता है कि इस प्रॉपर्टी में से अपूर्वा को हिस्सा मिलता या नहीं. ये तय करने के लिए अभी उनके पास समय था. वो बाद में ये तय करती कि इस प्रॉपर्टी में से किसको क्या दिया जाए. अभी ये तो मुद्दा ही नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि विल उनकी मौत के बाद ही लागू होगी.
सरलता का उठाया फायदा
उज्ज्वला शर्मा ने बताया कि अपूर्वा ने उनकी सरलता का फायदा उठाया. उनके बेटे की हत्या करने के बाद भी वो उनके साथ ही रह रही थी. अंतिम संस्कार से लेकर अस्थि विसर्जन तक वो उनके साथ गई. उसने ये भनक तक नहीं लगने दी कि रोहित की हत्या में उसका हाथ है, लेकिन अब वो अपने पति की मौत के बाद उसका चरित्र हनन करने में लग गई. उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है, इसलिए उसे लेकर वो फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेंगी.