नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जेएनयू को 6 करोड़ रुपये का रुका हुआ बजट आवंटित करेगा. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमाम जेएनयू छात्रों के साथ यूजीसी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और ज्ञापन भी सौंपा था. जिसके बाद आखिरकार यूजीसी की तरफ से 6 करोड़ रुपये के रुके हुए बजट को देने का फैसला किया गया है.
जेएनयू को यूजीसी देगा रुका हुआ बजट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनयू इकाई आज तमाम छात्रों के साथ आईटीओ स्थित यूजीसी के दफ्तर पहुंची थी. जहां सभी छात्रों ने जोरदार नारेबाजी के साथ फी हाइक के फैसले को वापस लेने की मांग की. साथ ही अनुदान आयोग द्वारा जेएनयू के लिए 6.7 करोड़ रुपये के जिस बजट को रोका गया था उसे वापस देने को कहा.
छात्रों की मांगों के आगे झुका यूजीसी
छात्रों के जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद आखिरकार प्रशासन को छात्रों की मांगों के आगे झुकना पड़ा और यूजीसी की तरफ से रुके हुए बजट को देने का आश्वासन दिया गया. जेएनयू छात्र और एबीवीपी के नेता मनीष जांगिड़ ने बताया कि एबीवीपी पदाधिकारी और जेएनयू छात्र यूजीसी के अधिकारियों से मिलने के लिए अंदर पहुंचे थे और उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इस मुलाकात के बाद आखिरकार यूजीसी सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह रोके हुए बजट को रिलीज करेंगे.
छात्र एकता की हुई जीत
जेएनयू छात्र दीप्ति ने बताया कि यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र एकता की जीत है कि छात्रों की मांगों के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा है और फीस बढ़ोतरी के फैसले को अब वापस लिया जाएगा, क्योंकि यूजीसी की तरफ से बजट रिलीज किए जाने का आश्वासन दिया गया है. अब जो छात्र दूरदराज राज्यों से गरीब तबके के जेएनयू में पढ़ने के लिए आते हैं उन्हें बड़ी रियायत मिलेगी.