नई दिल्ली: पहाड़गंज इलाके में बैंक से घर जा रहे एक शख्स को दो बदमाशों ने धक्का देकर लूट लिया. पीड़ित के पास से 11 हजार रुपये छीनकर दोनों बदमाश फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पहाड़गंज के घोषित बदमाश है और उनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जेब से निकाले 11 हजार रुपये
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 25 जून को चोरी की एक शिकायत पहाड़गंज थाने में दर्ज कराई गई थी. पीड़ित वरुण नौटियाल ने पुलिस को बताया कि वह गोल मार्केट में रहता है. वह चुना मंडी स्थित केनरा बैंक से रुपए निकालने आया था. यहां से रुपये निकाल कर जब वह जा रहा था तो किसी ने उसकी जेब से 11 हजार रुपये निकाल लिए. इस मामले को लेकर एएसआई सुशील कुमार ने जांच शुरू की. पीड़ित ने उसे बताया कि कुछ लड़कों ने उसके साथ झगड़ा किया था और उसी दौरान उसकी जेब से रुपये निकाल लिए. उसके इस बयान को लेकर इस एफआईआर में लूट की धारा को जोड़ा गया.
सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तारी
आगे छानबीन करते हुए एएसआई सुशील कुमार और सिपाही आनंद ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसकी मदद से पुलिस टीम ने पहाड़गंज निवासी चेतन और मुल्तानी ढांढा निवासी संजीव उर्फ कलुआ को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2300 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. दोनों बदमाश पहाड़गंज थाने के घोषित अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन इलाकों में करते हैं वारदात
गिरफ्तार किए गए चेतन के खिलाफ पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकांश मामले पहाड़गंज और नबी करीम थाने में दर्ज हैं. वहीं दूसरा आरोपी संजू 11 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वह पहाड़गंज, सदर बाजार, डीबीजी रोड, तिलक नगर, नबी करीम, कीर्ति नगर आदि इलाके में वारदातों को अंजाम देता रहा है. उसके खिलाफ अधिकांश चोरी लूट और झपटमारी के मामले दर्ज हैं.