नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हौज काजी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हौज काजी के चूड़ीवाला इलाके के एक मकान से रविवार रात दो युवकों के शव बरामद हुए हैं. इनमें से एक शव फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि दूसरा रेलिंग से फांसी के फंदे से लटका हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का मानना है कि इनमें से एक शख्स ने दूसरे की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि ये साफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा.
जानकारी के अनुसार, सहल परिवार सहित चावड़ी बाजार के चूड़ीवाला इलाके में रहता था. वह शराब पीने का आदि था और अक्सर अपनी पत्नी नमरा से मारपीट करता था. इसके चलते लगभग एक महीने पहले पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. रविवार रात को परिवार के सदस्य जब घर पहुंचे, तो देखा कि फर्श पर अरशद-इमरान का शव पड़ा हुआ था. वहीं ग्रील पर सहल का शव पंखे से लटका हुआ था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिन्होंने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों की हत्या का परिजनों का आरोप
इस पूरे प्रकरण को लेकर सहल की पत्नी नमरा और मारे गए अरशद के माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किसी पारिवारिक सदस्य ने दोनों लोगों की हत्या की है और हत्या करने के बाद फरार हो गया है. उन्होंने पुलिस को भी इस बाबत शिकायत कर बताया है कि उन्हें सोहेल पर शक है, जिसने पहले भी सहल की पिटाई की थी. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में हत्या और खुदकुशी की बात सामने आ रही है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस टीम छानबीन कर रही है. जिस प्रकार के तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पत्नी की दोस्ती से रहता था परेशान
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार, प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मरने वाले सहल की पत्नी से इमरान की दोस्ती थी. इस बात को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. रात को भी सहल के घर में उनका झगड़ा हुआ और इसी झगड़े के दौरान उसने गला दबाकर इमरान की हत्या कर दी. वहां जब उसकी मां पहुंची तो उसने इमरान की हत्या की जानकारी दी. उसने अपने मां और भाई सोहेल को भी चोट पहुंचाई. कुछ देर बाद उसने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रात लगभग 12 बजे पुलिस को इस घटना की कॉल मिली थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.