नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव में घर में सो रहे दो लोगों पर फावड़े से जानलेवा हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही मौके से पुलिस ने साक्ष्यप जुटाकर हत्यारों की तलाश कर रही है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह दनकौर थाना क्षेत्र के बालू खेड़ा गांव में राम कुमार (55 वर्ष) व विक्रमादित्य (45 वर्ष) गांव के बाहरी किनारे पर बने घर में सोए हुए थे. जब गुरुवार की सुबह परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों खून से लथपथ पड़े हुए हैं. रात्रि में अंजन हत्यारे ने फावड़ा से दोनों पर जानलेवा हमला कर चारपाई पर ही घायल कर दिया. जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा विक्रमादित्य को घायल अवस्था में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राम कुमार के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एडीसीपी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के संबंध में उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि में हुए विवाद को लेकर गहराई से छानबीन की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. घटना को जल्द सुलझाने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: जिला अस्पताल में 50 सुरक्षा गार्ड तैनात, फिर भी तीन डॉक्टरों के घर में एक साथ चोरी, वारदात CCTV में कैद