ETV Bharat / state

फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले में एजेंट सहित दो लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 12:24 PM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले में एक एजेंट सहित दो लोगों को दबोचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: लोगों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजने के मामले में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने पंजाब के एक एजेंट और फर्जी पासपोर्ट पर विदेश गए एक हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है. यात्री की पहचान आकाश कुमार और एजेंट सुखविंदर सिंह सुखी के रूप में हुई है. ये दोनों क्रमश: हरियाणा के यमुनानगर और पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं.

डीसीपी एयरपोर्ट देवेश महेला ने बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आकाश दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा. जांच में उसका पासपोर्ट फर्जी मिलने पर उससे आगे हुई पूछताछ में सब कुछ पता चला. उसके बाद एसीपी आईजीआई एयरपोर्ट वीरेंदर मोर की देखरेख में गठित टीम की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ. यात्री आकाश की पहचान पर एजेंट सुखविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला एजेंट ने 32 लाख रुपये लेकर पैसेंजर को फर्जी तरीके से विदेश भेजा था.

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज दिखाकर प्लॉट बेचने के नाम पर करते थे ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार एजेंट विदेश जाने वाले इच्छुक लोगों को फर्जी वीजा दिलाने का गोरखधंधा करता था. वह अमेरिका जाने वाले लोगों को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका पहुंचाने का दावा करता था और उन्हें फर्जी दस्तावेज दे दिया करता था. जिसके बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एजेंट को भी धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि उसने यात्री के साथ भारत से अज़रबैजान, मलेशिया और दुबई की यात्रा की थी. पुलिस के अनुसार आकाश से पूछताछ में पता चला कि उसके डॉक्यूमेंट पर लगा यूक्रेन इमिग्रेशन का टिकट भी फर्जी है. इमिग्रेशन अधिकारी की शिकायत पर यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

फरार चल रहे तीन वांटेड को द्वारका साउथ पुलिस ने दबोचा

अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन वांटेड बदमाशों को द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान भीमसेन, जगदीश और बबलू के रूप में हुई है. ये तीनों दिल्ली के मोहम्मदपुर और उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इनमें से बबलू पहले से हरियाणा और दिल्ली के तीन मामलों में शामिल रहा है. पुलिस के अनुसार चोरी और धमकी देने जैसे अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे. इनका पता लगाने के लिए एसीपी द्वारका मदन लाल मीणा की देखरेख में एक पुलिस टीम को लगाया गया. टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर इनके बारे में पता लगाना शुरू किया और एक-एक करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बबलू सेन, भीम और जगदीश द्वारका और रोहिणी कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित किए जा चुके थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: डकैती कर भाग रहे गोगी गैंग के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

नई दिल्ली: लोगों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजने के मामले में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने पंजाब के एक एजेंट और फर्जी पासपोर्ट पर विदेश गए एक हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है. यात्री की पहचान आकाश कुमार और एजेंट सुखविंदर सिंह सुखी के रूप में हुई है. ये दोनों क्रमश: हरियाणा के यमुनानगर और पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं.

डीसीपी एयरपोर्ट देवेश महेला ने बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आकाश दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा. जांच में उसका पासपोर्ट फर्जी मिलने पर उससे आगे हुई पूछताछ में सब कुछ पता चला. उसके बाद एसीपी आईजीआई एयरपोर्ट वीरेंदर मोर की देखरेख में गठित टीम की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ. यात्री आकाश की पहचान पर एजेंट सुखविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला एजेंट ने 32 लाख रुपये लेकर पैसेंजर को फर्जी तरीके से विदेश भेजा था.

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज दिखाकर प्लॉट बेचने के नाम पर करते थे ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार एजेंट विदेश जाने वाले इच्छुक लोगों को फर्जी वीजा दिलाने का गोरखधंधा करता था. वह अमेरिका जाने वाले लोगों को मेक्सिको के रास्ते अमेरिका पहुंचाने का दावा करता था और उन्हें फर्जी दस्तावेज दे दिया करता था. जिसके बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एजेंट को भी धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि उसने यात्री के साथ भारत से अज़रबैजान, मलेशिया और दुबई की यात्रा की थी. पुलिस के अनुसार आकाश से पूछताछ में पता चला कि उसके डॉक्यूमेंट पर लगा यूक्रेन इमिग्रेशन का टिकट भी फर्जी है. इमिग्रेशन अधिकारी की शिकायत पर यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

फरार चल रहे तीन वांटेड को द्वारका साउथ पुलिस ने दबोचा

अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन वांटेड बदमाशों को द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान भीमसेन, जगदीश और बबलू के रूप में हुई है. ये तीनों दिल्ली के मोहम्मदपुर और उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इनमें से बबलू पहले से हरियाणा और दिल्ली के तीन मामलों में शामिल रहा है. पुलिस के अनुसार चोरी और धमकी देने जैसे अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे. इनका पता लगाने के लिए एसीपी द्वारका मदन लाल मीणा की देखरेख में एक पुलिस टीम को लगाया गया. टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर इनके बारे में पता लगाना शुरू किया और एक-एक करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बबलू सेन, भीम और जगदीश द्वारका और रोहिणी कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित किए जा चुके थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: डकैती कर भाग रहे गोगी गैंग के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.