ETV Bharat / state

गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर भिड़े दो पक्ष, 8 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार - स्ट्रीट डॉग्स की वजह से सोसाइटी में लोग दहशत

गाजियाबाद के कौशांबी सेक्टर 5 की एक सोसाइटी में कुत्तों को लेकर दो पक्ष पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों को शांत करने के लिए पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करना पड़ा. इसमें 8 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इन पर शांति भंग करने की धारा में मामला दर्ज किया गया है.

D
D
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:20 PM IST

गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर भिड़े दो पक्ष

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में डॉग लवर्स और दूसरे पक्ष के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें मारपीट होने की बात पुलिस के सामने आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इन पर शांति भंग करने की धारा में मामला दर्ज किया गया है. मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स को महिला के पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है. लोगों का आरोप है कि स्ट्रीट डॉग्स की वजह से सोसाइटी में लोग दहशत में हैं तो वहीं डॉग लवर्स वाला पक्ष कह रहा है कि मामले को तूल दिया जा रहा है.

मामला गाजियाबाद के कौशांबी सेक्टर 5 कारवां सोसाइटी का है, जहां पर कुत्तों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस को पीसीआर के माध्यम से सूचना मिली की लड़ाई हो रही है और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हालात काफी संवेदनशील थे. दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि एक पक्ष डॉग लवर है तो दूसरी तरफ का पक्ष स्ट्रीट डॉग्स विरोधी है. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

शिकायत नगर निगम की टीम को भी की गई थी, जो मौके पर पहुंची थी. आरोप है कि सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग्स ने कुछ लोगों को काटा है, जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है. एक महिला के पीछे दौड़ते हुए स्ट्रीट डॉग्स को देखा जा सकता है. नगर निगम की टीम मौके पर आई, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस चली गई. इसके बाद लोगों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष कहता है कि स्ट्रीट डॉग्स यहां से पूरी तरह से हटा दिया जाए, तो दूसरा पक्ष इस बात के फेवर में नहीं है. हालांकि, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, देखें वीडियो

बीते दिनों गाजियाबाद में लोगों को कुत्ते के काटने के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद लोगों में कुत्तों को लेकर दहशत है. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की है. चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह से कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी रूप से कोई कार्य नहीं करेगा. अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर भिड़े दो पक्ष

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में डॉग लवर्स और दूसरे पक्ष के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें मारपीट होने की बात पुलिस के सामने आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. इन पर शांति भंग करने की धारा में मामला दर्ज किया गया है. मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स को महिला के पीछे दौड़ते हुए देखा जा सकता है. लोगों का आरोप है कि स्ट्रीट डॉग्स की वजह से सोसाइटी में लोग दहशत में हैं तो वहीं डॉग लवर्स वाला पक्ष कह रहा है कि मामले को तूल दिया जा रहा है.

मामला गाजियाबाद के कौशांबी सेक्टर 5 कारवां सोसाइटी का है, जहां पर कुत्तों को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस को पीसीआर के माध्यम से सूचना मिली की लड़ाई हो रही है और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हालात काफी संवेदनशील थे. दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि एक पक्ष डॉग लवर है तो दूसरी तरफ का पक्ष स्ट्रीट डॉग्स विरोधी है. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

शिकायत नगर निगम की टीम को भी की गई थी, जो मौके पर पहुंची थी. आरोप है कि सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग्स ने कुछ लोगों को काटा है, जिसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है. एक महिला के पीछे दौड़ते हुए स्ट्रीट डॉग्स को देखा जा सकता है. नगर निगम की टीम मौके पर आई, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस चली गई. इसके बाद लोगों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष कहता है कि स्ट्रीट डॉग्स यहां से पूरी तरह से हटा दिया जाए, तो दूसरा पक्ष इस बात के फेवर में नहीं है. हालांकि, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में युवक ने फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, देखें वीडियो

बीते दिनों गाजियाबाद में लोगों को कुत्ते के काटने के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद लोगों में कुत्तों को लेकर दहशत है. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की है. चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह से कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी रूप से कोई कार्य नहीं करेगा. अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.