ETV Bharat / state

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में शुरू कराए गए 2 शानदार अकेडमिक ब्लॉक, तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया उद्धाटन - academic blocks started in DTU

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में दो नए अकादमिक ब्लॉक की शुरूआत की गई. शिक्षा मंत्री आतिशी ने ब्लॉक का उद्धाटन किया. उद्धाटन के दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार छात्रों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने के लिए प्रयासरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार लगातार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. दिल्ली में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 नये अत्याधुनिक अकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाए गए हैं. इन दोनों अकेडमिक ब्लॉक में शानदार लैब्स, लेक्चर हॉल, फैकल्टी रूम, कॉन्फ्रेंस रूम सहित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्धाटन किया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हमेशा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया है. हमने लगातार अपने यूनिवर्सिटीज के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया है. पिछले 8 सालों में हमारे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सीटों को भी दोगुनी से ज्यादा बढ़ाया गया है. पहले ये संख्या 6,000 थी, जो अब बढ़कर 15,000 से अधिक हो गई है.

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य अपने संस्थानों में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को शानदार विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया करवाना है. इस दिशा में डीटीयू में नवनिर्मित दोनों अकेडमिक ब्लॉक्स मिसाल साबित होंगे, जहां हमारे स्टूडेंट्स को वो हर जरूरी सुविधाएं मिलेंगी, जो भविष्य में उन्हें अपने करियर को संवारने में मदद करेगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थान रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करें. केजरीवाल सरकार उनके लिए कभी भी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसों की कमी नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

ईको-फ्रेंडली अकेडमिक ब्लॉक: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में तैयार हुए दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक बेसमेंट, ग्राउंड फ़्लोर सहित 8 मंजिला इमारत है. यहां 36 शानदार लैब्स, 67 लेक्चर रूम/क्लास रूम, फैकल्टी रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक्स में एक समय में 5200 से अधिक छात्र क्लास ले सकेंगे. नए तैयार किए दोनों अकेडमिक ब्लॉक ईको-फ्रेंडली हैं. दोनों इमारतों में रूफ टॉप सोलर पैनल , मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद है. दोनों ब्लॉक को स्काई रैंप की मदद से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: UGC New Guidelines: अब सहायक प्रोफेसर बनने के लिए PhD की अनिवार्यता खत्म, NET/SET न्यूनतम योग्यता

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार लगातार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. दिल्ली में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 2 नये अत्याधुनिक अकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाए गए हैं. इन दोनों अकेडमिक ब्लॉक में शानदार लैब्स, लेक्चर हॉल, फैकल्टी रूम, कॉन्फ्रेंस रूम सहित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्धाटन किया.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हमेशा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया है. हमने लगातार अपने यूनिवर्सिटीज के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया है. पिछले 8 सालों में हमारे दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में सीटों को भी दोगुनी से ज्यादा बढ़ाया गया है. पहले ये संख्या 6,000 थी, जो अब बढ़कर 15,000 से अधिक हो गई है.

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य अपने संस्थानों में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को शानदार विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया करवाना है. इस दिशा में डीटीयू में नवनिर्मित दोनों अकेडमिक ब्लॉक्स मिसाल साबित होंगे, जहां हमारे स्टूडेंट्स को वो हर जरूरी सुविधाएं मिलेंगी, जो भविष्य में उन्हें अपने करियर को संवारने में मदद करेगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थान रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करें. केजरीवाल सरकार उनके लिए कभी भी विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसों की कमी नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

ईको-फ्रेंडली अकेडमिक ब्लॉक: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में तैयार हुए दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक बेसमेंट, ग्राउंड फ़्लोर सहित 8 मंजिला इमारत है. यहां 36 शानदार लैब्स, 67 लेक्चर रूम/क्लास रूम, फैकल्टी रूम, कॉन्फ़्रेंस रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. दोनों नए अकेडमिक ब्लॉक्स में एक समय में 5200 से अधिक छात्र क्लास ले सकेंगे. नए तैयार किए दोनों अकेडमिक ब्लॉक ईको-फ्रेंडली हैं. दोनों इमारतों में रूफ टॉप सोलर पैनल , मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी मौजूद है. दोनों ब्लॉक को स्काई रैंप की मदद से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: UGC New Guidelines: अब सहायक प्रोफेसर बनने के लिए PhD की अनिवार्यता खत्म, NET/SET न्यूनतम योग्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.